scorecardresearch
 

Exclusive: दाऊद का एक और टेप आया सामने, दुबई में महंगे प्रोजेक्ट पर 'डॉन' की नजर

भारत का मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम कराची में बैठा हुआ दुबई में बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त कर रहा है. उसकी एक और ऑडियो रिकॉर्डिंग 'आज तक' के हाथ लगी है जिसमें वह अपने गुर्गे को समझा रहा है कि धंधे में धांधली उसे बर्दाश्त नहीं.

Advertisement
X
दाऊद का एक और टेप आया सामने
दाऊद का एक और टेप आया सामने

भारत का मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम कराची में बैठा हुआ दुबई में बड़ी-बड़ी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त कर रहा है. उसकी एक और ऑडियो रिकॉर्डिंग 'आज तक' के हाथ लगी है जिसमें वह अपने गुर्गे को समझा रहा है कि धंधे में धांधली उसे बर्दाश्त नहीं. भारत के चंगुल से बाहर दाऊद दुबई के महंगे प्रोजेक्ट्स पर नजरें गड़ाए बैठा है. सेटेलाइट फोन से उसकी लोकेशन का पता चला और उसके कराची में होने की पुष्टि हो गई. पेश है 'न्यूजमोबाइल' और 'आज तक' का सबसे बड़ा खुलासा. देखिए खुलासे की पहली सीरीज, पहली बार टीवी पर दाऊद की आवाज

Advertisement

डील नंबर 1
डोल्च विटा
मरीना, दुबई
3.5 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट
कीमत: 300 करोड़ रुपये

डील नंबर 2
रॉयल एस्टेट प्रोजेक्ट
23 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट
कीमत: 3500 करोड़ रुपये

डील नंबर 3
टीकॉम इन्वेस्टमेंट
1 करोड़ 60 लाख वर्ग फीट का बिजनेस पार्क
40 हजार करोड़ रुपये का निवेश

दुबई के ये तीन बेशकीमती प्रोजेक्ट हैं. ये मध्य एशिया के वे बड़े प्रोजेक्ट जहां दुबई के बादशाह शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मखतूम ने भी अपने अरबों रुपये लगा रखे हैं. ऐसे ही महंगे प्रोजेक्टों पर नजरें गड़ाए है कराची में बैठा इंडियाज मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम.

'आज तक' के हाथ लगे दाऊद इब्राहिम के एक्सक्लूसिव ऑडियो टेप जाहिर करते हैं कि दुनिया की तमाम पाबंदियों के बावजूद दाऊद इब्राहिम दुनिया की सबसे महंगी रीयल इस्टेट डील बेखौफ कर रहा है. इस डील की तस्दीक दाऊद का कोई गुर्गा नहीं, बल्कि खुद दाऊद इब्राहिम कर रहा है. पेश है दाऊद इब्राहिम के ओरिजिनल टेप में गुर्गे से बातचीत.

Advertisement

दाऊद: कोई है...कोई invest का प्रोग्राम आया है सामने...
यासिर: किसका भाई
दाऊद : investment का
यासिर : investment का....जब मेरी आपसे बात हुई थी
दाऊद : हां हां...

01.54
यासिर : जी जी..आपको आवाज़ आ रही है मेरी...
दाऊद : भई....आपकी आवाज़ slow है...
यासिर : जी अभी बेहतर है
दाऊद : हां हां...बेहतर है अभी
यासिर : जी वो....सॉरी आप क्या पूछ रहे थे..मुझे सही से आवाज नहीं आई.

2:09
दाऊद: मैं ये बोल रहा था कि और कोई ऐसा कोई प्रोजेक्ट...कोई ऐसा...काम निकला है...किसी यूनिट का या...उसका...झटपट वाला...
यासिर : अच्छा...मतलब जो भाई...मैने आपसे....जो आपसे discussion हुई थी....अपने 3 प्रोजेक्ट्स की....
दाऊद : हां हां...

ये है दाऊद इब्राहिम का दुबई में एजेंट जावेद. जावेद का पार्टनर है पाकिस्तान नागरिक यासिर जो डी कंपनी का दुबई में रीयल इस्टेट फाइनेंस का काम देखता है. जावेद और यासिर आपको दुबई की हर महफिल में मिलेंगे. चाहे किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन हो या फिर शेखों के घर शादी. डी कंपनी के दोनों शातिर एजेंट हर जगह मौजूद हैं.

जरा सुनिए कि किस तरह दाऊद इब्राहिम का दुबई में रीयल इस्टेट एजेट यासिर डॉन को अरबों रुपये के नए नए प्रोजेक्ट की जानकारियां दे रहा है.

यासिर : उस पर अभी काम हो रहा है...एक तो मैने.....एक तो मैने आपको बताया था.. वो Dubai investment park में जो town house का प्रोजेक्ट है.. Royal Estate के नाम से....
दाऊद : हां हां ...वो ही...जो....जिसका ईमेल किया नहीं तुमने.....बाकी वो drive तो मेरे पास है..तुम छोड़ कर गए थे..
यासिर : जी...जी....एक उस पर अभी काम हो रहा है...दूसरा ....एक आपको मैने बताया था..कि टी कॉम में प्लॉट मिल रहा है...
दाऊद : हां...हां...
यासिर - वो Jumeirah वाला
दाऊद : हां..हां...
यासिर : और तीसरा वो अभी उस पर काम चल रहा है....जो दुबई मरीना में बिल्डिंग है न...dolce vita...
दाऊद : हां...हां...
यासिर : तो उस पर भी काम चल रहा है अभी.....
दाऊद : अच्छा...

Advertisement

तीन-चार हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के बाद दाऊद इब्राहिम यासिर को कुछ छोटी-मोटी डील का पेशकश करता है. डॉन अपने गुर्गे को बता रहा है कि 5-10 मिलियन दिरहम यानी 15-20 करोड़ रुपये की कोई झटपट डील दुबई में करा दे.

दाऊद : ठीक है...मैरे पास एक प्रोपजल आया है..मैं जावेद को बोलूंगा कि मशविरा कर ले...
यासिर : जी..जी...
दाऊद : और उसकी वो कहां तक क्लीयर है...वो देख लेना 5 लाख फुट है.... शेख जायेद रोड पर....जमीन है....
यासिर : अच्छा जमीन है...ओके...
दाऊद : लोकेशन भी जाकर देख लेना...
यासिर : जी
दाऊद : ठीक है न...तो मैं बताता हूं....और अभी ऐसे..छोटा मोटा...5...10 मिलियन का कोई ऐसा झड़प वाला काम हो तो भी बता देना मेरे को...

खुफिया सूत्रों का मानना है कि दऊद इब्राहिम की यासिर से ये बातचीत साल डेढ़ साल पहले की है. इस बातचीत में दाऊद इब्राहिम 27 नवंबर 2013 को पेरिस में होने वाले दुबई वर्ल्ड एक्सपो के एलान का जिक्र कर रहा है. डॉन चाहता है कि वर्ल्ड एक्सपो मेला दबई में लगे जिसके चलते शहर में रीयल इस्टेट के दाम आसमान छूने लगें.

यासिर : सर ये भी मैं आपको बता दूंगा...और दरअसल अभी...हम थोड़ी एहतियात यूं भी कर रहे हैं.... टाइम gain कर रहे हैं हम लोग...27 नवंबर को expo का result है न...तो वो...जितनी भी बड़ी deals हैं हमारी....तो हम टाईम gain कर रहे हैं....हमे रिजल्ट तो पहले बता चल जाए....

Advertisement

04.44
दाऊद - सही है ...क्या लगता है तुमको चांस क्या है....
यासिर : भाई confused हूं मैं... टर्की और दुबई के बीच का...
दाऊद : अच्छा
यासिर : कभी लगता है...इस्तानबुल को दे देंगे...कभी ऐसा लगता है दुबई को दे देंगे....
दाऊद : हां हां
यासिर : आपको क्या लगता है...
दाऊद : मेरे को तो दुबई लगता है....60% तो....मेरे को लगता है...इसलिए कि दुबई को सपोर्ट कर रहे हैं....मेरे ख़्याल है इस्तानबुल वाले भी करेंगे...
यासिर : ये बात सही है
दाऊद : लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ़...सिक्योरिटी...और पर्सनली दुबई को जाना चाहिए...दुबई को मिलना चाहिए मेरे हिसाब से...यासिर भाई बहुत hopeful हूं दुबई को मिलेगा...
यासिर : इंशाअल्लाह...ये हमारे लिए बहुत अच्छा है...
दाऊद : और एक बात मैं बता दूं...दुबई को पहली बात तो मिलेगा और दुबई एक्सपो पर डिपेंड नहीं कर रहा है...ये भी मैं बता दूं
यासिर : ये भी सही है ...

06.09
दाऊद : कि ऐसा नहीं है....कि अल्लाह न करे कि दुबई को नहीं मिलेगा भी तो...दुबई एक्सपो पर डिपेंड नहीं कर रहा है...इस वक्त की जो मार्केट रेट बहुत reasonable हैं... जो ऊपर से नीचे आयी है...उसके मुक़ाबले में वहां तक क्रेश तो नहीं की है....एक्सपो के बाद शायद उसके उपर बढ़ जाए...
यासिर - जी आप...आप....बिल्कुल सही कह रहे हैं
दाऊद : जो आज मार्केट है मैं नहीं समझता हूं वो किसी सट्टे पर टिकी हुई है...
यासिर : ये भी सही है

Advertisement

अरब के शेखों से कंधे से कंधा मिलाकर कारोबार करने वाले दाऊद इब्राहिम ने इस ऑडियो टेप की नई किस्त से ये साबित कर दिया कि दुनिया भर की पुलिस उसका पीछा करती रहे लेकिन डॉन कराची से लेकर दुबई तक अपने धंधे को दिन दूना रात चौगुना करने में बेखौफ जुटा है.

Advertisement
Advertisement