scorecardresearch
 

आजतक एक्सक्लूसिवः स्कॉलरशिप घोटाले की हकीकत

आजतक के खुलासे के बाद राजस्थान सरकार जाग गई है और प्राथमिक कार्रवाई शुरु हो गई है लेकिन राजस्थान में स्कॉलरशिप का खेल इतने बड़े पैमाने पर फैला है कि राज्य में कई संस्थान सिर्फ इसी के जरिए पैसे कमाने के लिए खोले गए हैं.

Advertisement
X

Advertisement

आजतक के खुलासे के बाद राजस्थान सरकार जाग गई है और प्राथमिक कार्रवाई शुरु हो गई है लेकिन राजस्थान में स्कॉलरशिप का खेल इतने बड़े पैमाने पर फैला है कि राज्य में कई संस्थान सिर्फ इसी के जरिए पैसे कमाने के लिए खोले गए हैं.

आजतक की टीम पड़ताल करती रही और घोटाला मिलता गया. एक के बाद एक खुलती गई भ्रष्टाचार की पोल. सबसे पहले हमारी टीम ढूंढने निकली जयपुर के मेडिकल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग को. इस संस्थान को पिछले पांच साल से सैकड़ो छात्रों के नाम पर हर साल 45 लाख रुपए की स्कालरशिप दी जा रही है. कागजात में इस संस्थान का पता है 242-243 सिंहभूमि खातीपुरा जयपुर.

जब हमारी टीम इस पते पर पहुंची, तो यहां एक निजी प्राइमरी स्कूल था और खास बात ये कि पिछले 15 साल से ये स्कूल यहां चल रहा था.

Advertisement

घोटाले के तार ढूंढते हुए हम आगे बढ़े. हम अब ये खंगालने की कोशिश में जुटे कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करनेवाले छात्रों की हकीकत क्या है.

2008-09 के लिए इस संस्थान की तरफ से 35 आदिवासी छात्रों ने आवेदन किया था. मार्च 2009 में चेक के जरिए इन लोगों को करीब 16 लाख रुपए दिए भी गए थे. हमारी टीम ने जब पड़ताल की तो पता चला कि छात्रों समेत सभी दस्तावेज फर्जी निकले. लेकिन राज्य के समाज कल्याण विभाग को इन हकीकत से शायद कोई लेना-देना नहीं.

जयपुर में गिनती के डेंटल कालेज हैं. विनायक डेंटल कॉलेज का नाम भी सामाजिक कल्याण विभाग के दस्तावेजों में है. 2007-08 और 2008-09 में इस संस्थान को स्कॉलरशिप दिए गए थे.

उन कागजात पर संस्थान का जो पता लिखा था, हमने वहां इसे ढूंढने की कोशिश की. जब संस्थान हमें नहीं मिला, तो हम सीधे पहुंच गए राजस्थान मेडिकल यूनिवर्सिटी. जब हमने वहां के रजिस्ट्रार से बात की तो उसने बताया कि विनायक मेडिकल कॉलेज है ही नहीं.

इस गोरखधंधे के तार राज्य से बाहर भी फैले हैं. हमारी पड़ताल में ये खुलासा भी हुआ कि जिन छात्रों को स्कॉलरशिप भेजे गए, उनका तो कोई वजूद ही नहीं था. हरियाणा के झज्जर में रवींद्र भारती नर्सिंग इंस्टीट्यूट को जब ऐसा ही फर्जी चेक आया, तो उन्होंने इसे वापस कर दिया. लेकिन आजतक फिर इसपर कोई और कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

हम आगे बढ़ते गए और घोटाले के नए-नए तार मिलते रहे. इस पड़ताल में हमें एक कॉलेज ऐसा भी मिला, जिसकी इमारत तो शानदार खड़ी थी. लेकिन अंदर से सब खोखला था. मतलब फर्जी को सही साबित करने के लिए ये नाटक रचा गया था.

Advertisement
Advertisement