scorecardresearch
 

आजतक ने निकाली 'बेबी वाले बाबा' की हवा

क्या कोई मर्द बिना किसी डॉक्टरी मदद के गर्भधारण कर सकता है. क्या किसी पुरुष के पेट में बच्चा हो सकता है. जवाब यकीनन ना में होगा लेकिन फिरोजाबाद का एक ऐसा बाबा है जो ये दावा कर रहा है कि उसके पेट में 6 महीने का बच्चा है.

Advertisement
X

क्या कोई मर्द बिना किसी डॉक्टरी मदद के गर्भधारण कर सकता है. क्या किसी पुरुष के पेट में बच्चा हो सकता है. जवाब यकीनन ना में होगा लेकिन फिरोजाबाद का एक ऐसा बाबा है जो ये दावा कर रहा है कि उसके पेट में 6 महीने का बच्चा है. हम आज बाबा के पेट की पहेली का राजफाश करने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपके लिए ये जानना जरुरी है कि आखिर ये बाबा दावा क्या कर रहे हैं.

Advertisement

पवन बाबा नाम से जाना जाने वाले ये शख्स अपने आप को जूना अखाड़ा का साधु बताता है और दावा कर रहा है कि इसके पेट में बच्चा है. फिरोजाबाद के दौलतपुर कस्बे का रहने वाला पवन बाबा जब से ये सनसनीखेज दावा कर रहा है. उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई है. सबकी नजर बाबा के पेट पर टिक गई है और बाबा भी बड़े विस्तार से गर्भधारण करने की अपनी अजीबोगरीब कहानी को सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इनकी कहानी कुछ महीने पहले से शुरु होती है और एक संत-महात्मा पर जाकर टिक जाती है.

फिरोजाबाद और आस-पास के इलाके में पवन बाबा हैरत और आश्चर्य का विषय बन चुके हैं. हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर कोई मर्द कैसे बन सकता है बाप. कोई पुरुष कैसे पलट सकता है कुदरत के कानून को. हालांकि ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो बाबा की कहानी को सबसे बड़ा पाखंड मान रहे हैं. बाबा का कहना है कि उन्‍हें बच्चा होगा और वो भी अवतारी. आश्चर्य बाबा की कथनी पर हो रहा है और हैरानी इस बात को लेकर भी हो रही है कि मीडिया के ही कुछ हलकों में बाबा के इस दावे को जोर-शोर से उठाया गया. ऐसा बताने की कोशिश की गई कि बाबा जो कुछ भी कह रहा है वो गलत नहीं सही है. लेकिन एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते आजतक ने इस बाबा के पेट की हकीकत की पड़ताल करने का बीड़ा उठाया. {mospagebreak}

Advertisement

धर्म और ईश्वर की दुहाई देकर हिंदुस्तान की जनता को मूर्ख बनाने वाले कई बाबाओं की पहले भी आजतक ने पोल खोली है. लिहाजा हमने ये जानने की कोशिश कि आखिर पवन बाबा जो भी दावा कर रहा है उसमे कितनी सच्चाई है. सबसे पहले हम पहुंचे इलाके के डॉक्टर के पास. डॉक्टर ने साफ-साफ कहा कि किसी मर्द को बिना विज्ञान की मदद से बच्चा नहीं हो सकता है. हमारी पड़ताल यहीं खत्म नहीं हुई. हमने बाबा के एक-एक कथन और एक-एक गतिविधि पर पैनी नजर रखनी शुरु कर दी क्योंकि हमने ठान लिया था कि पवन बाबा जो दावे कर रहे हैं आखिर उसमे कितना दम है. क्या वाकई उनके पेट में बच्चा है या फिर बाबा के दिमाग का कोई फितूर. अपनी जांच को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने के लिए आजतक पवन बाबा को फिरोजाबाद से दिल्ली लेकर आया. हमारे समाने भी सिर्फ एक ही सवाल था कि सृष्टि और कुदरत के बनाए नियम का उल्लंघन कैसे हो सकता है.

अभी तक पवन बाबा की डॉक्टरी जांच नहीं हुई थी लिहाजा हम उन्हें सीधे ले गए दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए. डॉक्टरों ने हमारे सामने बाबा का अल्ट्रासाउंड करना शुरु किया. कुछ मिनट तक बाबा का अल्ट्रासाउंड चलने के बाद जांच की ये प्रक्रिया खत्म हो गई. बाबा के पेट की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट हमारे सामने आ चुकी है. सच्चाई हमारे सामने आ चुकी थी और बाबा के पेट और उसके दावे की हकीकत का राज फाश हो चुका था. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि जूना अखाड़े के साधु पवन बाबा के पेट में कोई भी बच्चा नहीं है. पवन बाबा ने कोई गर्भ धारण नहीं किया है और बाबा की सारी बातें सिर्फ मनगढ़ंत हैं. बाबा के पेट में बच्चा नहीं फैट यानी चर्बी है. फैट की मात्रा ज्यादा है इसलिए पेट फूल गया है. फूले हुए पेट की वजह से बाबा के दिमाग में पैदा हुआ फितूर कि वो प्रेगनेंट हैं.

Advertisement

इसी के साथ आजतक ने पवन बाबा के सारे दावों की हवा निकाल दी है. आजतक ने पवन बाबा को बेनकाब कर दिया. ये बात साफ हो चुकी है कि पवन बाबा पिछले 6 महीने से गर्भ धारण करने की जिस बात को बार-बार कह रहे थे उसमे कोई सच्चाई नहीं. आखिर कुदरत के इस कानून को कोई कैसे बदल सकता है.

Advertisement
Advertisement