scorecardresearch
 

आजतक को लगातार 9वीं बार आईटीए अवार्ड

दर्शकों के चहेते चैनल आज तक को एक बार फिर आईटीए अवार्ड्स में सर्वश्रेष्‍ठ न्‍यूज चैनल के अवार्ड से नवाजा गया है. यह लगातार नौवां साल है जब आज तक ने यह अवार्ड जीता है.

Advertisement
X

दर्शकों के चहेते चैनल आज तक को एक बार फिर आईटीए अवार्ड्स में सर्वश्रेष्‍ठ न्‍यूज चैनल के अवार्ड से नवाजा गया है. यह लगातार नौवां साल है जब आज तक ने यह अवार्ड जीता है. जब आजतक ने इस अवार्ड पर कब्जा जमाया है. आजतक के कार्यक्रम सीधी बात के एंकर प्रभु चावला को बेस्ट न्यूज एंड करेंट अफेयर्स एंकर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मुंबई में हुये समारोह में आज तक ने लगातार नौंवे साल बेस्ट न्यूज चैनल के अवार्ड पर कब्जा जमाया.

दर्शकों के वोट से तय होनेवाले इस अवार्ड के लिये 85 हजार लोगों ने वोट डाला और इसमें से 81 हजार वोट आज तक की झेली में गिरे. ये अपने आप में आज तक के साथ दर्शकों के प्यार और भरोसे का सबसे बड़ा सबूत है. इस आयोजन में आज तक के सीने पर एक और तमगा लगा. आज तक के कार्यक्रम सीधी बात के एंकर प्रभु चावला को बेस्ट न्यूज एंड करेंट एफेयर्स एंकर का अवार्ड दिया गया. ये दूसरी बार है जब प्रभु चावला को बेस्ट एंकर का खिताब दिया गया है.

ये आप दर्शकों का प्यार ही है कि आज तक को अबतक 20 अवार्ड से नवाजा गया है. हम आपको ये यकीन दिलाते हैं कि खबरों की दुनिया में आज तक आपकी उम्मीदों और वक्त की चुनौतियों पर हमेशा खरा उतरेगा. टीवी टुडे नेटवर्क के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण पुरी ने आज तक की इस कामयाबी को पूरी टीम की मेहनत का नतीजा बताया और पूरी टीम को बधाई दी. आज तक की इस कामयाबी पर आम और खास सारे दर्शक खुश हैं. बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने भी आज तक को बधाई दी.

Advertisement
Advertisement