सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आज तक के खुलासे के बाद सरकार बैकफुट पर आ गई है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री तारिक अनवर ने माना है कि इन हालात में खाद्य सुरक्षा बिल नाकाम रहेगा.
पढ़ें: ऐसे अंजाम दिया गया ऑपरेशन ब्लैक
आज तक से बातचीत में तारिक अनवर ने कहा, 'मैं सहमत हूं कि पीडीएस सिस्टम में भ्रष्टाचार है. अगर पीडीएस से भ्रष्टाचार दूर नहीं किया जाएगा तो खाद्य सुरक्षा बिल सफल नहीं होगा.'
अधिकारियों और व्यापारियों की मिलीभगत
आज तक ने 'ऑपरेशन ब्लैक' में खुलासा किया था कि किस तरह गरीबों को 2 से 3 रुपये प्रति किलो मिलने वाले अनाज को ब्लैक मार्केट में 14-15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. करोड़ों रुपये के इस खेल में पुलिस, अधिकारी और व्यापारी सब मिले हुए हैं.
देखें: ऑपरेशन ब्लैक, खाद्य सुरक्षा योजना का काला सच
आज तक से मांगी गई स्टिंग ऑपरेशन की कॉपी
अब कृषि राज्य मंत्री ने पीडीएस में भ्रष्टाचार को चिंता का विषय बताते हुए कहा है कि सरकार मामले की जांच करेगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के आयुक्त ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. सरकार ने आगे की जांच के लिए आज तक से स्टिंग ऑपरेशन का असंपादित रूप भी मांगा है.
तारिक अनवर ने कहा कि भ्रष्टाचार के कई मामलों में निचले स्तर के अधिकारी शामिल होते हैं.
क्या वाकई सरकार कुछ नहीं कर सकती!
तारिक अनवर ने यह भी कहा कि बढ़ी हुई कीमतों ने चुनाव से पहले सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. उन्होंने कहा, 'कोई शक नहीं कि विरोधी इसे मुद्दा बनाने वाले हैं. प्याज भी चिंता का विषय है.'
उन्होंने माना कि कालाबाजिरयों ने हालात का फायदा उठाया है. उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि लोग बहाने नहीं सुनना चाहते. पर कई बार ऐसे हालात होते हैं जिनमें सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर सकती.'