आज तक के खुलासे का असर हुआ है और रेलवे का दलाल आ गया है गिरफ्त में. गौरतलब है कि आज तक ने स्टिंग आपरेशन के जरिए रेलवे टिकटों की दलाली के गोरखधंधे का बड़े पैमाने पर खुलासा किया था. रेलवे के जो दलाल हमारे कैमरे की गिरफ्त में आए थे उनमें से एक राकेश चौरसिया को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अपने अंडर कवर ऑपरेशन के दौरान राकेश पर आपके चैनल की नजर सबसे पहले 16 मार्च को पड़ी थी. वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर दिखा था.
हम समझ गए थे कि ये दाल में काले की करामात का हिस्सा है. उसके हाथों में ढेर सारी रिजर्वेशन स्लिप थे और उसने कई टिकटें खरीदी थीं. इसके बाद ये दोबारा हमें दिखा तो सिर पर पैर रख कर भाग खड़ा हुआ. बल्कि भाग कर ट्रेन के नीचे छुप गया.
आखिरकार रेलवे पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद चौरसिया को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया.