आखिर गुड़गांव की सड़कें पानी में क्यों डूबती हैं, क्यों गुड़गांव में जाम लगता है, क्यों एक्सप्रेस वे का जाम महाजाम में बदल जाता है. अगर इन सवालों के जवाब तलाशें, तो जवाब गुडगांव की गलियों और सड़कों का हाल देखकर मिल जाएगा. जब 'आज तक' की टीम गुड़गांव एक्सप्रेस वे से लेकर मुख्य चौराहों की पड़ताल करने पहुंची, तो हालात पिछले महीने महाजाम के वक्त से बिल्कुल भी नहीं बदले थे.
जारी है सरकारी एजेंसियों की लापरवाही
वही सड़कों पर जमा पानी, चोक पड़े ड्रेनेज और सीवर सिस्टम और सड़कों पर गड्ढे सरकारी एजेंसियों की लापरवाही साफ बयां कर रहे थे. शुरुआत इफको चौक से की गई, वहां सड़क किनारे पानी भरा था और पड़ोस में बड़ा सा गड्डा था, जिसे आनन-फानन में मिट्टी से भरा गया था. जाहिर है बारिश में ये और भी परेशानी की वजह बनेगा.
इस्तेमाल के लायक नहीं आधी सड़क
आगे राजीव चौक पर भी लगभग वही हाल था, जहां चौराहे पर ही बारिश के चौबीस घंटे बाद भी पानी जमा था. इसकी वजह से आधी सड़क इस्तेमाल के लायक नहीं थी, जिसका नतीजा लंबा ट्रैफिक जाम रहता है. इफको चौक हैवी ट्रैफिक वाला चौराहा है और इसीलिए गाड़ियों की लंबी कतारें यहां नजर आती हैं.
मौजूद हैं बड़े-बड़े गड्ढे
हीरो होंडा चौक भी गुड़गांव प्रशासन की लापरवाही की मिसाल पेश कर रहा था. यह वही चौराहा है, जहां पिछले महीने महाजाम लगा था, लेकिन अब भी इस जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद थे. यहां बारिश के पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
महाजाम से नहीं लिया सबक
हीरो होंडा चौक से गुड़गांव के अंदर निकले, तो सुभाष चौक है, इस चौराहे पर बीचों-बीच बड़ा गड्डा बता रहा था कि प्रशासन ने महाजाम से कोई सबक नहीं लिया. यही नहीं चौराहे की सर्विस लेन पानी और गड्डों से भरी पड़ी थी. इफको चौक से राजीव चौक और हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तक सड़कों का हाल खस्ता है.