भारत की पाकिस्तान के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन वह नाकाम रही. इसमें पाकिस्तानी वायुसेना का एफ 16 विमान, भारतीय मिग 21 विमान का निशाना बना. इसमें पायलट सुरक्षित जमीन पर आ गया था लेकिन उनके देश की जनता ने ही उन्हें मार दिया. भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बात आजतक के 'सुरक्षा सभा' कार्यक्रम में कही.
'How's The Josh' विषय पर भारत की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा," पाकिस्तान के एफ 16 विमान को भारतीय वायुसेना के मिग 21 ने मार गिराया था. उसे उड़ाने वाले पायलट की पहचान के सवाल पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें उस पायलट के बारे में पता है कि वो कौन था. इस बारे में वो किसी और समय बताएंगी.
रक्षामंत्री ने आगे कहा कि पाकिस्तान का एफ 16 विमान गिरा लेकिन इस बात को पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. हमें तो इस बात का दुख हो रहा है कि जिस देश के लिए वह पायलट मरा, उस देश की सेना ही उसे अपना नहीं मान रही. सोशल मीडिया पर जो जानकारी चल रही है, उसके अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर की जमीन पर ही गांव वालों ने उसे दुश्मन समझ कर मार डाला. पाकिस्तान ने तो कारगिल में नहीं माना था कि उसके सैनिक मरे, वह अब इस बात को भी कैसे मानेंगे.
पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयर स्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया.
इस सुरक्षा सभा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता, सेना से जुड़े दिग्गजों के अलावा अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. ये दिग्गज एयर स्ट्राइक के बाद की परिस्थितियों पर बात कर रहे हैं. रक्षामंत्री से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली और विपक्ष में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं.