scorecardresearch
 

सेना भारत की जनता की है तो भाजपा और मैं भी तो भारत की जनता हूं- पीयूष गोयल

Aajtak suraksha sabha राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव 2019 में सेना के शौर्य को बीजेपी के ह‍ित में भुनाने की बात पर अपनी बात कही.

Advertisement
X
रेलमंत्री पीयूष गोयल (Photo:India Today)
रेलमंत्री पीयूष गोयल (Photo:India Today)

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव 2019 में सेना के शौर्य को बीजेपी के ह‍ित में भुनाने की बात पर अपनी बात कही.

रेलमंत्री से जब पूछा गया क‍ि आख‍िर ये सेना क‍िसकी है तो रेलमंत्री ने जवाब द‍िया क‍ि न‍िश्च‍ित रूप से जनता की. तब उन पर दूसरा सवाल दागा गया क‍ि ये बीजेपी की तो नहीं है. तब पीयूष गोयल ने जवाब द‍िया क‍ि बीजेपी भारत की जनता की नहीं है? बीजेपी में भी तो भारत की जनता सम्म‍िल‍ित है. इन्होंने हमको चुनकर पूर्ण बहुमत की सरकार दी है. क्या मैं भी जनता नहीं हूं ? क्या मंत्री बन गया तो आपने मुझे तड़ीपार कर द‍िया.

पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा राजनीति के केंद्र में आ गया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में जो पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था, उसका असर भारत की जवाबी कार्रवाई में दिखा. एयर स्ट्राइक के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ कैसा होना चाहिए, इसका लोकसभा चुनावों में क्या असर पड़ेगा इन सभी बातों पर चर्चा करने के लिए आजतक ने आज विशेष ‘सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया.

Advertisement

इस सुरक्षा सभा में भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता, सेना से जुड़े दिग्गजों के अलावा अन्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं. इन दिग्गजों ने एयर स्ट्राइक के बाद की परिस्थितियों पर बात कर रहे हैं. रक्षामंत्री से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली और व‍िपक्ष में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी भी इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement