scorecardresearch
 

आजतक की सुरक्षा सभा आज: एयर स्ट्राइक के बाद भारत की चुनौतियों पर मंथन करेंगे दिग्गज

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों पर व्यापक विचार विमर्श करने के लिए इंडिया टुडे-आजतक मंगलवार को नेशनल सुरक्षा सभा का आयोजन कर रहा है. इसमें देश के प्रतिष्ठित हस्तियां शिरकत करेंगी.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाया. भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि आतंकी गुट पुलवामा जैसे हमले को दोहराने की फिर हिमाकत न करें. हवाई कार्रवाई के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन  पाकिस्तान की सरजमीं पर पहुंच गए. पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया, लेकिन भारत के सख्त रवैये और कूटनीतिक दबाव के बाद उसे अभिनंदन को दो दिन में ही रिहा करना पड़ा. एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद भारत को नए भारत के तौर पर देखा जाने लगा है. वहीं देश में एयर स्ट्राइक पर कई राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए.

बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों पर व्यापक विचार विमर्श करने के लिए इंडिया टुडे-आजतक मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सभा का आयोजन कर रहा है. इसमें देश की प्रतिष्ठित हस्तियां शिरकत करेंगी. सत्र सुबह 11.15 से वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ शुरू होगा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की तस्वीर रखेंगी.

Advertisement

कार्यक्रम

11:15-12:00 hrs: आतंक पर आखिरी प्रहार

वक्ता : अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त मंत्री

12:00-12:45 hrs: कितने सुरक्षित हैं हम

वक्ता : सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीआई (एम)

12:45-13:30 hrs: शौर्य पर सियासत!

वक्ता : प्रकाश जावड़ेकर, मानव संसाधन विकास मंत्री

·मनीष तिवारी, कांग्रेस नेता     

13:30-14:15 hrs:  कैसे निपटें पाकिस्तान से

वक्ताः जनरल बिक्रम सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष

·एअर मार्शल ए. वाई. टिपनिस, पूर्व एयरफोर्श चीफ

14:15-15:00 hrs: लंच

15:00-15:45 hrs: कैसे सुधरेगा पाकिस्तान?

वक्ता : रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय कानून मंत्री

15:30-16:00 hrs: हाउ इज द जोश!

वक्ता : निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री

16:00-16:30 hrs: रंग दे बसंती

वक्ताः प्रसून जोशी, कवि

16:30-17:00 hrs: सबूत दिखाएगी सरकार!

वक्ता : वी. के. सिंह, विदेश राज्य मंत्री

17:00-17:30 hrs: स्ट्राइक पे सियासत

वक्ता : कपिल सिब्बल, कांग्रेस नेता

18:15-19:00 hrs: नया भारत नया तेवर

वक्ता : पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

19:00-19:45 hrs: दुनिया हमारे साथ है!

वक्ता : सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

20:00-21:00 hrs: मोदी है तो मुमकिन है

वक्ता : अमित शाह,  बीजेपी अध्यक्ष

21:00 hrs: डिनर   

Advertisement
Advertisement