scorecardresearch
 

क्या है देश का मिजाज, 2019 में मोदी Vs राहुल में किसके सिर बंधेगा ‘सेहरा’

अगर चुनाव होते हैं, तो NDA को 309 सीटों, UPA को 102 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिल सकती है. पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार एनडीए की सीट में गिरावट आई है. पिछले सर्वे में एनडीए को 349 और यूपीए को 75 सीटें मिलने की बात कही गई थी.

Advertisement
X
2019 में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा
2019 में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा

Advertisement

देश का मिजाज समझने के लिए 30 दिसंबर 2017 से नौ जनवरी 2018 के बीच इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट्स के सहयोग से बड़ा सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो किसका पलड़ा भारी रहेगा.

इस सर्वे के मुताबिक 53% लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर साबित हुए हैं. वहीं 22 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी देश के बेहतर प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इसके अलावा चार फीसदी लोगों ने प्रियंका गांधी को बेहतर पीएम बताया है. हालांकि अभी तक उन्होंने राजनीति में कदम भी नहीं रखा है.  कामकाज की बात करें, तो सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार के कामकाज से 61 फीसदी जनता खुश है. मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्र के 12,148 लोगों को शामिल किया गया.

Advertisement

आज चुनाव हुए, तो NDA को 309 और UPA को 102 सीटों पर मिलेगी जीत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद किए गए इस सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं, तो एनडीए को 40 फीसदी, यूपीए को 27 फीसदी और अन्य को 33 फीसदी वोट मिलेंगे. हालांकि इससे पहले किए गए सर्वे में NDA को 42 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई थी यानी इस बार के सर्वे में एनडीए की लोकप्रियता में दो फीसदी की गिरावट आई है.

अगर चुनाव होते हैं, तो NDA को 309 सीटों, UPA को 102 और अन्य को 132 सीटों पर जीत मिल सकती है. पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार एनडीए की सीट में गिरावट आई है. पिछले सर्वे में एनडीए को 349 और यूपीए को 75 सीटें मिलने की बात कही गई थी.

बीएसपी और सपा के कांग्रेस के साथ आने से बढ़ जाएगा UPA का कुनबा

सर्वे को ध्यान में रखकर यह कहा जा सकता है कि अगर विपक्ष यानी कांग्रेस, टीएमसी, बीएसपी और एसपी एकजुट हो जाएं, तो यूपीए के खाते में 38 फीसदी वोट आ जाएंगे. यानी यह NDA और UPA के बीच वोट का अंतर दो फीसदी रह जाएगा. इसी तरह अगर कांग्रेस के साथ टीएमसी, बीएसपी और एसपी आ जाएं, तो यूपी के खाते में 202 सीटें आ सकती हैं, जबकि एनडीए के खाते में महज 258 सीटें और अन्य के खाते में 83 सीटें आएंगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement