'आज तक' को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल का इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड मिला है. ये लगातार आठवीं बार है जब 'आज तक' का इस अवार्ड पर कब्जा बना रहा है.
इंडियन टेलीविजन एकैडमी अवार्ड की शुरुआत 2001 से शुरु हुई है और 'आज तक' पर लोगों के भरोसे और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआत से अब तक इस अवार्ड पर 'आज तक' का ही कब्जा है.
न्यूज चैनलों की भीड़ में भी खबरों का दूसरा नाम 'आज तक' ही है. बात भरोसे की हो या फिर आपके सवाल सरोकार की. देश की अहम चुनौतियों की हो या फिर मान स्वाभिमान की. 'आज तक' हमेशा खड़ा होता रहा औऱ खरा उतरता भी रहा.