आपके भरोसे को एक बार फिर नया मुकाम मिला है. बीते 15 वर्षों से देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल 'आज तक' ने ENBA (Exchange4media News Broadcasting Awards) 2015 में धूम मचा दी है. 'आज तक' को जहां बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल चुना गया है, वहीं इंडिया टुडे ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा को बेस्ट सीईओ का अवॉर्ड मिला है.
इसके साथ ही 'आज तक' की झोली में कई अन्य अवार्ड भी आए हैं. इनमें कार्यक्रम 'रात क्या होती भोपाल से पूछो' को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का अवॉर्ड मिला है. जबकि नेपाल भूकंप की दमदार कवरेज के लिए बेस्ट न्यूज कवरेज इंटरनेशनल (हिंदी) का अवॉर्ड दिया गया है.
'आज तक' को बेस्ट प्रोग्राम प्रोमो और बेस्ट वीडियो एडिटर अवॉर्ड भी मिला है.
'इंडिया टुडे टीवी' का भी बजा डंका
हमारे सहयोगी अंग्रेजी चैनल 'इंडिया टुडे टीवी' को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव कवरेज के लिए बेस्ट न्यूज कवरेज का ईएनबीए अवॉर्ड - 2015 मिला है. 'इंडिया टुडे टीवी' को इसके अलावा 'इन कश्मीर द पीपल' के लिए बेस्ट इन डेप्थ सीरीज का पुरस्कार, जबकि तेलंगाना में आत्महत्या पर बेहतरीन कवरेज के लिए बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का अवॉर्ड मिला है.