सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल आजतक ने ENBA- 2013 अवॉर्ड में एक बार फिर से धूम मचाई है. आजतक ने अलग-अलग श्रेणियों में कुल 10 अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी पाई है. साथ ही हेडलाइंस टुडे ने भी 6 पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया है.
आजतक को मिले पुरस्कारों पर एक नजर...
1. आजतक को हिंदी के बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का पुरस्कार मिला है. यह अवॉर्ड 'अयोध्या को कुछ कहना है' प्रोग्राम के लिए दिया गया.
2. हिंदी के 'बेस्ट इन डेप्थ सीरीज' का अवॉर्ड भी आजतक को ही मिला है. शानदार कार्यक्रम 'वन्दे मातरम्' के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
3. हिंदी के बेस्ट एंकर का अवॉर्ड आजतक के पुण्य प्रसून वाजपेयी को मिला.
4. हिंदी में एक रिपोर्टर द्वारा लगातार बेस्ट कवरेज का पुरस्कार आजतक को मिला. उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा की कवरेज के लिए यह पुरस्कार रितुल जोशी को दिया गया.
5. बेस्ट वीडियो एडिटर (हिंदी) का पुरस्कार आजतक को 'वन्दे मातरम्' के लिए मिला.
6. बेस्ट न्यूज प्रोड्यूसर (हिंदी) का अवॉर्ड आजतक की श्वेता सिंह को मिला.
7. 'बेस्ट इंटीग्रेशन ऑफ ए ब्रांड इन ए न्यूज प्रोग्राम' (हिंदी) का पुरस्कार आजतक ने हासिल किया. यह अवॉर्ड 'हल्ला बोल' कार्यक्रम में 'चेन्नई एक्सप्रेस' से संबंधित प्रस्तुति के लिए दिया गया.
8. इसके अलावा बेस्ट चैनल मार्केटिंग (हिंदी) का अवॉर्ड (आजतक चेन्नई एक्सप्रेस) भी आजतक को मिला.
9. आजतक ने बेस्ट चैनल या प्रोग्राम प्रोमो (हिंदी) का पुरस्कार (आजतक बर्फी प्रोमो) भी बटोरने में कामयाबी पाई.
10. न्यूज चैनल ऑफ द ईयर (हिंदी) का अवॉर्ड भी आजतक ने ही हासिल किया.
हेडलाइंस टुडे को मिले पुरस्कारों पर एक नजर...
1. बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम (English) का पुरस्कार PUNJABS RIVER OF DRUGS के लिए हेडलाइंस टुडे को दिया गया.
2. एक ही रिपोर्टर द्वारा लगातार सर्वश्रेष्ठ कवरेज (English) का पुरस्कार भी हेडलाइंस टुडे के टी. एस. सुधीर को THE TELANGANA TANGLE के लिए दिया गया.
3. बेस्ट वीडियो एडिटर (English) का अवॉर्ड PUNJABS RIVER OF DRUGS के लिए हेडलाइंस टुडे को दिया गया.
4. बेस्ट न्यूज प्रोड्यूसर का अवॉर्ड (English) हेडलाइंस टुडे की रुचिरा शर्मा को दिया गया.
5. बेस्ट पब्लिक सर्विस कैम्पेन फॉर ए ब्रांड बाई एक न्यूज चैनल (English) का पुरस्कार Right To Be Heard के लिए हेडलाइंस टुडे को दिया गया.
6. बेस्ट चैनल मार्केटिंग (English) का अवॉर्ड भी Right To Be Heard के लिए हेडलाइंस टुडे ने हासिल किया.