scorecardresearch
 

ENBA- 2014: आजतक को दर्जनों अवॉर्ड्स, सुप्र‍िय प्रसाद बेस्ट मैनेजिंग एडिटर, अंजना बेस्ट एंकर

सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी न्‍यूज चैनल आजतक ने ENBA (Exchange4media News Broadcasting Awards)- 2014 में एक बार फिर से धूम मचाई है. आजतक ने अलग-अलग श्रेणियों में कई अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाबी पाई है. आजतक को बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
X
ENBA अवार्ड्स में आज तक की धूम
ENBA अवार्ड्स में आज तक की धूम

सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी न्‍यूज चैनल आजतक ने ENBA (Exchange4media News Broadcasting Awards)- 2014 में एक बार फिर धूम मचाई है. आजतक ने अलग-अलग श्रेणियों में दर्जनों अवॉर्ड्स अपने नाम करने में कामयाबी पाई है. आजतक को बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

सुप्र‍िय प्रसाद को बेस्ट मैनेजिंग एडिटर का पुरस्कार मिला है. आजतक के कार्यक्रम 'श्वेतपत्र' को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम की ट्रॉफी मिली. 'कोई लौटा दे मेरे...' को बेस्ट करेंट अफेयर्स का अवॉर्ड मिला. 'थर्ड डिग्री' को बेस्ट टॉक शो (हिन्दी) का पुरस्कार मिला. साथ ही अंजना ओम कश्यप को बेस्ट न्यूज एंकर (हिन्दी) का अवॉर्ड मिला.

कुणाल सिंह चौहान को 'कोई लौटा दे मेरे...' के लिए बेस्ट न्यूज प्रोड्यूसर (हिंदी) का अवॉर्ड मिला. बेस्ट वीडियो एडिटर (हिंदी) का अवॉर्ड अमित सिंह और नितिन भारद्वाज ने 'जीतेगा भाई जीतेगा' के लिए हासिल किया.

इस तरह आजतक एक बार फिर दर्शकों के भरोसे पर खरा उतरने में कामयाब हुआ. चैनल को अवॉर्ड्स मिलना इसकी खबरों की विश्‍वसनीयता और सटीकता पर एक और मुहर लगने जैसा है.

टीवी टुडे ग्रुप के ही चैनल Headlines Today को भी कई अवॉर्ड्स मिले हैं, जो इस तरह हैं:

Advertisement

राहुल कंवल: बेस्ट एंकर (English)
सुधीर: Continuing coverage
Tarini Kumar: बेस्ट न्यूज प्रोड्यूसर (English)
Rajeev K Chandan_Lost Lives-Nasir: 209-बेस्ट वीडियो एडिटर (English)

मार्केटिंग डिपार्टमेंट को भी 2 पुरस्कार मिले हैं. 'सच ऑन करो' के लिए बेस्ट चैनल मार्केटिंग (हिंदी), जबकि 'इलेक्शन एक्सप्रेस' के लिए बेस्ट चैनल प्रोमो (English) की ट्रॉफी मिली. कैमरे से कमाल करने के लिए भी पुरस्कार दिए गए. बेस्ट वीडियोग्राफी के लिए प्रेमचंद, हिमांशु व अमित कुमार को पुरस्कार से नवाजा गया. 

गौरतलब है कि बीते साल ENBA- 2013 में भी आजतक और हेडलाइंस टुडे ने कई ट्रॉफियां बटोरकर शानदार कामयाबी पाई थी. इंडियन टेलीविजन एकेडमी का 'सर्वश्रेष्‍ठ न्‍यूज चैनल' का अवॉर्ड लगातार 14वीं बार जीतकर आजतक बरसों से नंबर वन बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement