खबरों के मामले में आपको हमेशा सबसे आगे रखने वाला आपका चहेता आजतक एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल चुना गया है. शनिवार को मुंबई में हुए ITA (इंडियन टेलीविजन अकैडमी) अवॉर्ड्स में आजतक को लगातार 14वीं बार बेस्ट न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला.
आजतक की झोली में कुल 4 अवॉर्ड्स आए. आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘सीधी बात’ को बेस्ट टॉक शो का अवॉर्ड मिला. इसके लिए इंडिया टुडे ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड दिया गया. आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड दिया गया.
आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने अवॉर्ड के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है.
"@anjanaomkashyap: life's overwhelming moment ! Feel honoured to get the ITA Award. pic.twitter.com/MiQJZDhKch"you are truly deserved it.....
— love_you (@fond_care) November 1, 2014
राहुल कंवल इस अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच नहीं पाए. उन्होंने ट्वीट किया-
‘जीतेगा भई जीतेगा’ शो को बेस्ट न्यूज एंड करंट अफेयर्य शो चुना गया और इसके लिए शम्स ताहिर खान को अवॉर्ड मिला. 2001 से आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिल रहा है.Thanks also to all the guests over the years who gave us time and took on the toughest & trickiest of questions. Best Talk Show #SeedhiBaat
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) November 1, 2014