न्यूज टेलीविजन यानी (एनटी) अवार्ड का ऐलान हुआ है. एक बार फिर आजतक की झोली में कई अवार्ड आए हैं. पूछता है आजतक, को मिला हिन्दी के बेस्ट पब्लिक डिबेट का सम्मान. आजतक को ऑटो एक्सपर्ट का अवार्ड मिला है.
यही नहीं बेस्ट स्पोर्ट्स फीचर का अवार्ड में भी आजतक ने ही बाजी मारी. इंडिया मांगे गोल्ड को बेस्ट स्पोर्ट्स फीचर का सम्मान मिला है. आजतक की एंकर स्वाति रैना को बेस्ट इंटरटेनमेंट न्यूज एंकर का अवॉर्ड मिला है.
आजतक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे को इन्वेस्टिगेटिव फीचर के लिए सम्मान मिला है. तय है दर्शकों की पसंद ने हमेशा की तरह आजतक को सबसे आगे खड़ा कर दिया है.
एनटी अवार्डस में आज तक पर बौछार
बेस्ट टीवी न्यूज एंकर हिंदी: श्वेता सिंह
बेस्ट टीवी न्यूज प्रेजेंटर: सुमीत अवस्थी
बेस्ट हिंदी प्राइम टाइम: 10तक
बेस्ट एंटरटेंमेंट न्यूज एंकर: स्वाती रैना
बेस्ट एंटरटेंमेंट न्यूज शो: हेडलाइंस टुडे
बेस्ट ग्राफिक प्रोमो हिंदी: आज तक
बेस्ट प्रोमो अंग्रेजी: Right To Be Heard, हेडलाइंस टुडे
बेस्ट प्रोमो अंग्रेजी: बर्फी सैल्यूट
बेस्ट प्रोमो कैंपेन: आज और हेडलांइस टुडे
बेस्ट क्राइम शो हिंदी: वारदात
बेस्ट पैकेजिंग: हेडलाइंस टुडे
बेस्ट ऑटो एक्सपो अवार्ड: आज तक
बेस्ट करेंट अफेयर फीचर: अयोध्या कुछ कहता है
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: क्योंकि हम बोलते नहीं (भोपाल गैस कांड, तेज)