आजतक के स्टिंग में कमीशन लेकर नोट बदलते रंगे हाथों पकड़े गए बीएसपी नेता वीरेंद्र जाटव को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिया है. पार्टी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बिना किसी कारण बताओ नोटिस के वीरेंद्र जाटव को पार्टी से बाहर कर दिया.
नसीमु्द्दीन सिद्दकी ने वीरेंद्र जाटव को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देकर वीरेंद्र जाटव को पार्टी से निकाला, इसके साथ ही चिठ्ठी को मीडिया में जारी कर दिया गया. गौरतलब है कि वीरेंद्र जाटव आजतक के कालेधन के खिलाफ किये गए स्टिंग में कैमरे पर पकड़े गए थे और खुलेआम काले धन को सफ़ेद करने को लेकर कमीशन मांगते कैमरे में कैद हो गए थे.