scorecardresearch
 

गडकरी ने बताया कि क्यों हमेशा टेंशन फ्री और खुश रहते हैं वो

नितिन गडकरी से जब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा कि आप हमेशा टेंशन फ्री कैसे रहते हैं. इसके जवाब में गडकरी ने कहा, मुझे कोई अपेक्षा नहीं है. मैं राजनीति में खुश हूं. मुझे मेरी पार्टी ने बहुत दिया है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

Advertisement

मोदी सरकार ने आज 4 साल पूरे कर लिए हैं. 'आजतक' ने इस मौके पर पंचायत बुलाई है, जिसमें केंद्र सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों ने शिरकत की. इसी कड़ी में पंचायत आजतक के दूसरे सेशन 'एक्सप्रेसवे पर सरकार' में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. गडकरी ने यहां खुद के टेंशन फ्री रहने और हमेशा खुश रहने का सीक्रेट भी बताया.

मुझे कोई अपेक्षा नहीं है: गडकरी

नितिन गडकरी से जब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पूछा कि आप हमेशा टेंशन फ्री कैसे रहते हैं. इसके जवाब में गडकरी ने कहा, 'मुझे कोई अपेक्षा नहीं है. मैं राजनीति में खुश हूं. मुझे मेरी पार्टी ने बहुत दिया है. मैं संगीत सुनता हूं, काम करता हूं. 10 बजे ऑफिस से निकलता हूं. पसंदीदा खाना खाता हूं. शराब नहीं पीता. जिंदगी बहुत छोटी है, उसे एंन्जॉय करिए.'

Advertisement

नितिन गडकरी ने लोगों को लुभाने के सवाल पर कहा कि, 'मैंने विकास और राजनीति को कभी नहीं मिलाया. कभी खुद का प्रचार नहीं किया. मेरे पास जो भी आता है, पहले देखता हूं कि उसका काम क्या है. लोगों के काम को टरकाता नहीं हूं.'

परफॉर्मेंस ऑडिट होना चाहिए: नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि, 'फाइनेंशियल ऑडिट से ज्यादा परफॉर्मेंस ऑडिट होना चाहिए. मैं लोगों से कहता हूं कि आपको अच्छा लगता हूं तो वोट दो, नहीं तो रहने दो.'

बता दें, 'आजतक पंचायत' के इस मंच पर केंद्र सरकार के वरिष्ठतम मंत्रियों समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में दिनभर चलने वाली इस पंचायत में मोदी सरकार के मंत्री अपना-अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement