scorecardresearch
 

चीनी घुसपैठ पर बवाल, कोरोना का आंकड़ा 20 लाख के पार, सुनें 'आज का दिन'

चीनी सेना ने एलएसी पर पीछे हटने की प्रक्रिया को रोक दिया है और अब वो इस बात पर अड़ा हैं कि भारत पैंगोंग झील से पीछे जाए. चीनी सेना के पीछे हटने से रुक जाने की असल वजहों पर करेंगे पड़ताल.

Advertisement
X
चीनी सेना (फाइल फोटो-PTI)
चीनी सेना (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

लद्दाख में चीन की घुसपैठ को भारत ने 'अतिक्रमण' कहा है और पहली बार आधिकारिक तौर पर इस घटना का ब्यौरा रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला. हालांकि फिर हटा भी लिया लेकिन तब तक सियासी बावेला मच चुका था. वैसे चीनी सेना ने एलएसी पर पीछे हटने की प्रक्रिया को रोक दिया है और अब वो इस बात पर अड़ा हैं कि भारत पैंगोंग झील से पीछे जाए. चीनी सेना के पीछे हटने से रुक जाने की असल वजहों पर करेंगे पड़ताल.

वहीं जम्मू कश्मीर को अब मनोज सिन्हा के रूप में नए उप राज्यपाल मिले हैं लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली ने उन्हें ही घाटी में भेजने का फैसला क्यों लिया? उससे भी बड़ा प्रश्न ये है कि घाटी में उनका होना क्या फर्क पैदा करेगा? वो दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार के नुमाइंदे हैं इसलिए जानना बनता है कि वो क्या संदेश लेकर उस जम्मू-कश्मीर में जा रहे हैं जहां साल भर से राजनीतिक गतिविधियां नज़रबंदी में हैं.

Advertisement

उधर कोरोना के कुल मामले देश में बीस लाख का आंकड़ा छू चुके हैं. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश में हालात ख़राब हैं. कितने ही देशों में कोरोना कुछ वक्त के लिए मंथर पड़ा लेकिन अब फिर से गति पकड़ चुका है. कहा जा रहा है कि ये कोरोना की दूसरी लहर है. वो क्या संकेत हैं जिनसे ऐसा कहा जा रहा है समझेंगे.

भारत में हैदराबाद ऐसा शहर है जहां कोरोना के मामलों में कमी देखी गई. अधिकतर शहरों का हाल उसके उलट है. आंकड़ों ने हैरान किया तो हमने इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट से मदद लेकर समझा कि हैदराबाद ने ऐसा क्या किया जो बाकी जगहों पर नहीं हो सका. आप भी समझिए.

इसके अलावा जानिए कि 7 अगस्त का दिन इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है.. क्या घटनाएं घटी थीं इस दिन.

अख़बारों का हाल भी सुनाएंगे और ये सब महज़ आधे घंटे के भीतर. ‘आज का दिन’ सुनकर खुद को अपडेट कीजिए और सुबह की शानदार शुरूआत कीजिए. पेश कर रहे हैं नितिन ठाकुर. बस, नीचे दिया लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए ‘आज का दिन’

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement