scorecardresearch
 

सुशांत केस की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के अंदर क्या हुआ, सुनें 'आज का दिन'

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी. कल उस पर सुनवाई पूरी हो गई. अदालत के भीतर क्या हुआ आजतक रेडियो रिपोर्टर संजय शर्मा ने ही बताया जो खुद सुनवाई के दौरान अंदर ही मौजूद थे.

Advertisement
X
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली थी. कल उस पर सुनवाई पूरी हो गई. फैसला अभी नहीं सुनाया गया है क्योंकि जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने उसे सुरक्षित रख लिया है लेकिन कोर्टरूम में दोनों तरफ के वकील आपस में खूब भिड़े. हुआ ये था कि बिहार में भी एक केस दर्ज कराया गया है. उसे ही रिया मुंबई ट्रांसफर कराना चाहती हैं. अदालत के भीतर क्या हुआ आजतक रेडियो रिपोर्टर संजय शर्मा ने ही बताया जो खुद सुनवाई के दौरान अंदर ही मौजूद थे.

मध्यप्रदेश में सरकार की अलटा पलटी और राजस्थान में सरकार का बाल बाल बचना. देश के किसी ना किसी सूबे में सियासत की शतरंज पर मोहरे आगे पीछे होते रहते हैं, मगर राजनीति की देग में एक और राज्य सुलग रहा है. नाम है बिहार. मौका है विधानसभा चुनाव. अब क्योंकि ये मौका है तो हर कोई किस्मत आज़माना चाहता है. पुराने खिलाड़ी तो खेल खेलेंगे ही लेकिन एक नए पहलवान ने भी ताल ठोकी है. इसका नाम है भीम आर्मी. अब तक यूपी में सक्रिय रहे चंद्रशेखर ने एलान किया कि वो सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे.

Advertisement

पहले से ही राज्य में रामविलास पासवान की एलजेपी और जीतनराम मांझी की हम मौजूद है जिनका आधार दलित वोट है. ऐसे में इन दो के माथों पर लकीरें कुछ और बढ़नी तय थीं. बिहार के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए चुनावी मैदान में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के आने की क्या अहमियत है.. ये समझिए आजतक रेडियो संवाददाता रोहित कुमार सिंह से जो पटना में मौजूद हैं.

ये कोई छिपी बात नहीं है कि कोरोना ने बेरोज़गारी गाढ़ी कर दी है. अब आंकड़े भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. कल एक आंकड़ा आया जिसने बताया कि बेरोज़गारी दर पांच हफ्ते के शीर्ष पर है. राज्यों में अनलॉक शुरू होने पर बेरोज़गारी कम हुई थी पर अब फिर से डरानेवाला हाल है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के मुताबिक 9 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में बेरोजगारी दर 8.67 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है. 12 जुलाई के बाद ये सबसे ऊंची बेरोजगारी दर है. क्या कहते हैं बेरोज़गारी के आंकड़े, और कैसा है देश में रोज़गार का हाल.. बता रहे हैं आर्थिक मामलों के एक्पर्ट और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका के एडिटर अंशुमान तिवारी.

इसके अलावा जानिए कि 12 अगस्त का दिन इतिहास में क्यों महत्वपूर्ण है.. क्या घटनाएं घटी थीं इस दिन.

Advertisement

अख़बारों का हाल भी सुनाएंगे और ये सब महज़ आधे घंटे के भीतर. ‘आज का दिन’ सुनकर खुद को अपडेट कीजिए और सुबह की शानदार शुरूआत कीजिए. पेश कर रहे हैं नितिन ठाकुर. बस, नीचे दिया लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए ‘आज का दिन’.

'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement