scorecardresearch
 

'आजतक' पर फिर से सीधी बात, हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे श्वेता के साथ

‘आजतक’ पर ‘सीधी बात’ का सिलसिला 24 मार्च रात 8 बजे से दोबारा शुरू होने जा रहा है. हर शनिवार को रात 8 बजे ‘सीधी बात’ टेलीकास्ट किया जाएगा और रविवार को रात 8 बजे ही रिपीट किया जाएगा.

Advertisement
X
सीधी बात
सीधी बात

Advertisement

‘सीधी बात’...नाम लेते ही जेहन में आते हैं चुभते सवाल. ‘सीधी बात’ के वो बेबाक सवाल जो होते हैं लोगों की जुबान. और जिससे सवाल पूछे जाते हैं, उसे अंदर तक कचोट जाते हैं. देश के नंबर वन चैनल ‘आजतक’ पर जिस ‘सीधी बात’ का दर्शकों को कभी शिद्दत के साथ रहता था इंतज़ार, वो एक बार फिर है नए तेवर और कलेवर के साथ तैयार. इस प्रोग्राम को प्रेजेंट करने की जिम्मेदारी अब जानी-मानी एंकर श्वेता सिंह पर है.

‘आजतक’ पर ‘सीधी बात’ का सिलसिला 24 मार्च रात 8 बजे से दोबारा शुरू होने जा रहा है. हर शनिवार को रात 8 बजे ‘सीधी बात’ टेलीकास्ट किया जाएगा और रविवार को रात 8 बजे ही रिपीट किया जाएगा.

24 मार्च को ‘सीधी बात’ की पहली कड़ी में श्वेता सिंह के सवालों का सामना करने के लिए मौजूद होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह.

Advertisement

'आजतक 'और 'इंडिया टुडे' के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद ने ‘सीधी बात’ के दोबारा शुरू होने पर कहा कि देश में जिस तरह राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है, 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह की गहमागहमी है, ऐसे में ‘वन-टू-वन’ फॉर्मेट वाले स्तरीय शो की कमी महसूस की जा रही थी.

यही वजह है कि ‘आजतक’ के फ्लैगशिप शो रहे ‘सीधी बात’ को दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया. इसमें नेता हों या अभिनेता, या फिर किसी और फील्ड से जुड़ी हस्ती, हर एक से पूछे जाएंगे बिना किसी लाग लपेट सीधे और बेबाक सवाल.

‘आजतक’ पर देखना भूलिएगा मत, हर शनिवार और रविवार, ‘सीधी बात’ श्वेता सिंह के साथ....

Advertisement
Advertisement