scorecardresearch
 

सर्वे: घट रहा है मोदी और राहुल के बीच लोकप्रियता का अंतर

लोकप्रियता के तौर पर देखें तो नरेंद्र मोदी की पहले से कम हुई है. पिछले साल 2017 के जनवरी की तुलना में 2018 जनवरी के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 12 फीसदी घटी है. लोकप्रियता के मामले में 2017 में नरेंद्र मोदी को 65 फीसदी के तौर पर थी, 2018 में जो घटकर 53 फीसदी पर आ गई है. वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

देश के सबसे तेज न्यूज चैनल 'आजतक' ने राजनीतिक मिजाज को समझने के लिए सबसे बड़ा सर्वे किया है. इसके जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों से जाकर जाना कि अगर देश में आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे पहली पसंद कौन होगा? आज भी अवाम के दिलों पर नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार है? तो जवाब मिला कि देश की आधी से ज्यादा आबादी नरेंद्र मोदी को बतौर प्रधानमंत्री के रूप देखना चाहती है.

पीएम के तौर मोदी सबसे पहली पंसद

आजतक के सर्वे के मुताबिक 53 फीसदी लोगों नरेंद्र मोदी को बेहतर प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लोगों की पसंद राहुल गांधी हैं. देश के 22 फीसदी लोग राहुल के बेहतर पीएम के तौर पर देख रहे हैं. वहीं तीसरे नंबर पर लोगों की पसंद प्रियंका गांधी हैं. 4 फीसदी लोगों की पंसद प्रियंका को पीएम के रूप देखना चाहते हैं. चौथे नंबर पर 3 फीसदी के साथ ममता बनर्जी हैं.

Advertisement

राहुल की लोकप्रियता बढ़ी, मोदी की घटी

लोकप्रियता के तौर पर देखें तो नरेंद्र मोदी की पहले से कम हुई है. पिछले साल 2017 के जनवरी की तुलना में 2018 जनवरी के बीच नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 12 फीसदी घटी है. लोकप्रियता के मामले में 2017 में नरेंद्र मोदी को 65 फीसदी के तौर पर थी, 2018 में जो घटकर 53 फीसदी पर आ गई है. वहीं राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. राहुल की लोकप्रियता 2017 में 10 फीसदी था, जो 2018 में बढ़कर 22 फीसदी हो गया है. राहुल की लोकप्रियता में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

महागठबंधन के लिए राहुल पहली पसंद

बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन होता है. ऐसे में महागठबंधन के चेहरे के तौर 23 फीसदी के साथ पहली पसंद राहुल गांधी है. दूसरे नंबर पर 10 फीसदी के साथ ममता बनर्जी हैं. दिल्ली की सत्ता पर विराजमान अरविंद केजरीवाल को महागठबंधन के चेहरे के तौर पर सिर्फ 8 लोग साथ हैं. इसके अलावा 5 फीसदी की पसंद मायावती हैं.

सबसे बेहतर CM ममता बनर्जी

देश की सबसे बेहतर मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे पहली पसंद ममता बनर्जी है. 12 फीसदी लोग का मानना है कि सबसे बेस्ट सीएम ममता बनर्जी है. दूसरे नंबर पर 11 फीसदी की पंसद नीतीश कुमार है. तीसरे नंबर पर 9 फीसदी लोग अरविंद केजरीवाल हैं. 6 फीसदी के साथ चौथे पायदान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह हैं.

Advertisement

मोदी कैबिनटे के सबसे बेहतर मंत्री

मोदी कैबिनेट के सबसे बेहतर मंत्री के तौर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली सबसे आगे हैं. देश के 26 फीसदी लोग जेटली को सबसे बेहतर मंत्री मान रहे हैं. दूसरे नंबर पर 24 फीसदी के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह है. तीसरे नंबर पर नितिन गडकरी हैं. वहीं चौथे नंबर पर निर्मला सीतारमण हैं और पांचवे नंबर 10 फीसदी के साथ स्मृति ईरानी हैं.

बता दें कि आजतक ने देश के 19 राज्यों में 12148 लोगों पर सर्वे किया. इसके तहत देश की 97 लोकसभा सीट और 194 विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर सर्वे किया गया है. ये सर्वे 30 सितंबर 2017 से 9 जनवरी 2018 के बीच किया गया है.

Advertisement
Advertisement