राष्ट्रीय हिंदी दिवस के मौके पर 'आज तक वेबसाइट' के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया. गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में 2015-16 के पुरस्कारों की घोषणा हुई. सुरेश कुमार को उनकी किताब 'ऑनलाइन मीडिया' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति भवन ऑडिटोरियम में इस गरिमापूर्ण समारोह में कई लब्ध प्रतिष्ठित लेखकों के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह और गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू उपस्थित थे. aajtak.in के डिप्टी एडिटर सुरेश कुमार को उनकी पहली पुस्तक 'इंटरनेट पत्रकारिता' के लिए 2002 में भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार, जबकि 'ऑनलाइन मीडिया' पुस्तक के लिए उन्हें 2012 के भारतेंदु हरिश्चंद्र पुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
उनकी किताब 'ऑनलाइन मीडिया' ऐसे समय में प्रकाशित हुई है जब ऑनलाइन मीडिया हमारे जीवन के लगभग हरेक हिस्से में दाखिल हो चुका है और उसके प्रभाव का सही अंदाज लगा पाना बड़े-बड़े जानकारों के वश की बात नहीं रह गई है. यह किताब ऑनलाइन मीडिया के क्रिया-कलापों को समझने के उद्देश्य के साथ ही उसके तौर-तरीके, तकनीक, अंदाज, कंटेंट, विज्ञापन आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डालती है.