देश का सबसे तेज और आपका चहेता न्यूज चैनल आज तक 'न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स' में छाया रहा. आज तक को अलग-अलग श्रेणियों में कुल 6 अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इसके अलावा हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे को भी 2 अवॉर्ड्स मिले.
आज तक को मिले पुरस्कारों पर एक नजर-
1. '10तक' को बेस्ट डेली न्यूज बुलेटिन अवॉर्ड
2. 'सुपरहिट मुकाबला' को बेस्ट स्पोर्ट्स शो का अवॉर्ड
3. 'बजट कैफे' को अवॉर्ड
4. पुण्य प्रसून वाजपेयी को बेस्ट एंकर का अवॉर्ड
5. चारुल मलिक को बेस्ट इंटरटेनमेंट न्यूज एंकर का अवॉर्ड
6. 'कुश्ती को बचाना है' को बेस्ट स्पोर्ट्स टॉक शो को अवॉर्ड
इसके अलावा 'चेन्नई एक्सप्रेस' को बेस्ट प्रोमो के अवॉर्ड से नवाजा गया.