scorecardresearch
 

'कानून तोड़ रहा हूं, रोक सको तो रोक लो'

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने ट्वीट करके एलान किया कि मैं त्रिलोकपुरी, कोंडली इलाके में बिजली का काला कानून तोड़ने जा रहा हूं, बिजली कनेक्शन जोड़ने जा रहा हूं. काले अंग्रेजों! हिम्मत है तो रोक लो.

Advertisement
X
मनीष सिसौदिया
मनीष सिसौदिया

दिल्ली के लोगों से बिजली के मुद्दे पर सर्मथन जुटाने में लगी आम आदमी पार्टी एक नया अभियान शुरू कर रही है. आम आदमी पार्टी के लोग अब घर-घर जाकर बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने ट्वीट करके एलान किया कि मैं त्रिलोकपुरी, कोंडली इलाके में बिजली का काला कानून तोड़ने जा रहा हूं, बिजली कनेक्शन जोड़ने जा रहा हूं. काले अंग्रेजों! हिम्मत है तो रोक लो.

मनीष सिसौदिया के साथ 'आप' के बाकी नेता कुमार विश्वास, गोपाल राय, संजय सिंह भी अभियान में जा रहे हैं. कोंडली, त्रिलोकपुरी, संजय कैंप इलाके में बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ते वक्त स्थानीय लोगों से साथ आने की अपील की. आम आदमी पार्टी के नेता जनकपुरी, हरिनगर, द्वारका, मादीपुर, विकासपुरी और बाकी इलाकों में बिजली के कटे कनेक्शन जोड़ेंगे.

बिजली बिल न देने की केजीरीवाल की मुहिम को दिल्ली में लाखों लोगों का समर्थन मिला है. केजरीवाल ने लोगों से वादा लिया है कि वो बिजली पानी के बिल नहीं भरेंगे. लेकिन क्या दस लाख से ज्यादा लोग वाकई बिजली के बिल नहीं भरेंगे.

Advertisement

आरोप लग रहे हैं कि फॉर्म की संख्या बढ़ाने के लिए कई ऐसे लोगों से फार्म भरवा लिए गए हैं, जो दिल्ली के निवासी ही नहीं हैं, लेकिन टीम केजरीवाल के लोगों का कहना है कि आंदोलन की कामयाबी से सरकार डर रही है.

अब केजरीवाल अपना अनशन खत्म करने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन सवाल यही है कि क्या वाकई वो दस लाख लोग बिजली और पानी का बिल नहीं भरेंगे.

Advertisement
Advertisement