आर्मी चीफ जनरल दलवीर सिंह सुहाग की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जनरल वीके सिंह के खिलाफ हलफनामे पर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनरल वीके सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी दिलीप पांडेय ने कहा कि जनरल वीके सिंह का विवाद से पुराना नाता है लेकिन जनता हमेशा उनके साथ रही है.
अब देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी जनरल दलवीर सिंह निभा रहे हैं और अगर वो कोई सवाल उठाते हैं तो इनके जवाब देना प्रधान की जिम्मेदारी बनती है. 2014 में सरकार ने हलफनामे में खुद कहा था कि जनरल दलवीर सिंह के साथ अन्याय हुआ है तो उनके साथ न्याय करने की जिम्मेदारी किसकी है ये सवाल है. अगर न्याय देना है तो तुरंत जनरल वीके सिंह को बर्खास्त करना चाहिए और जांच होनी चाहिए.
वहीं आम आदमी पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पीएम से सवाल किया है की आखिर क्यूं वो जनरल वीके सिंह को बचा रहे हैं. अगर वो सच में देश भक्त हैं तो तुरंत जनरल वीके सिंह को बर्खास्त करें.