दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के अंदरूनी झगड़ों का असर अब उसके चंदे पर दिखने लगा है. AAP के चंदे में तेजी से कमी आ रही है. पार्टी की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक पिछले पखवाड़े में पार्टी को 18,76,857 रुपये का चंदा मिला है. चार दिन तक तो AAP को कोई चंदा ही नहीं मिला.
इन 15 दिनों के दौरान 11 मार्च को पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला. इस दिन पार्टी को 13,03,862 रुपये का चंदा मिला. वहीं 10 मार्च को पार्टी को एक भी रुपये का चंदा नहीं मिला. 13 मार्च को लोगों ने AAP को सिर्फ 26,578 रुपये का चंदा दिया, जो 14 मार्च को बढ़कर 3,07,848 रुपये पहुंच गया. 15 मार्च को फिर से पार्टी के चंदे में भारी कमी आई और इस दिन महज 22,812 रुपये का चंदा मिला. वहीं 17 मार्च को पार्टी ने चंदे के तौर पर 2,15,756 रुपये इकट्ठे किए.
इसके बाद लगातार चार दिनों तक पार्टी को कोई चंदा नहीं मिला. 22 मार्च को शाम 6:30 बजे तक पार्टी को तीन दानदाताओं से सिर्फ 125 रुपये चंदे के रूप में मिले. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने नवंबर 2014 से 73 देशों में अपने 48,597 दानदाताओं से 21,10,12,057 रुपये का चंदा इकट्ठा किया है. भारत में पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली (45 फीसदी) से मिला. इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से पार्टी ने चंदा इकट्ठा किया. पार्टी को विदेशों में रहने वाले भारतीयों से भी चंदा मिल रहा है.
-इनपुट IANS से