scorecardresearch
 

हैंगआउट पर चैट कर 26 जनवरी को आम आदमी पार्टी नेता योगेंद्र यादव ने विदेश से जुटाया 18 लाख चंदा

तकनीकी के प्रयोग में सबसे अव्वल साबित हो रही आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने अब इसके जरिए और भी चुनावी चंदा जुटा लिया है. योगेंद्र ने 26 जनवरी के दिन गूगल हैंगआउट के जरिए पार्टी के लिए समर्थकों से 18 लाख रुपये जुटाए.

Advertisement
X

तकनीकी के प्रयोग में सबसे अव्वल साबित हो रही आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने अब इसके जरिए और भी चुनावी चंदा जुटा लिया है. योगेंद्र ने 26 जनवरी के दिन गूगल हैंगआउट के जरिए पार्टी के लिए समर्थकों से 18 लाख रुपये जुटाए. गूगल हैंगआउट ऑनलाइन मैसेजिंग एवं वीडियो द्वारा बातचीत की सेवा देता है. गूगल कंपनी ने इसका विकास किया है.

Advertisement

वरिष्ठ राजनीतिशास्त्री और नेता यादव ने गूगल हैंगआउट के माध्यम से लंदन, एम्सटर्डम, तोक्यो, बोस्टन, वाशिंगटन डीसी, शिकागो और फिलाडेल्फिया समेत दुनिया भर के 17 शहरों में अपने समर्थकों के सवालों का सीधे-सीधे जवाब दिया. पार्टी ने कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली से कल एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हैंगआउट सत्र से कुल 18 लाख रुपए की राशि जुटाई गई. इसके अनुसार, इस साल की शुरुआत से एक दिन में जुटाई गई यह दूसरी सबसे बड़ी राशि है. नए साल के पहले दिन पार्टी ने 40 लाख रपए जुटाए थे.

इस बारे में टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा, अपने वैश्विक समुदाय की प्रतिक्रिया देखना शानदार था. स्पष्ट रूप से आप से बहुत उम्मीदे हैं. उन्होंने कहा, भारतीय राजनीति के इतिहास में सत्ता में आने के बाद किसी भी सरकार ने इतना कुछ हासिल नहीं किया. असल में निष्पक्ष पर्यवेक्षक सलाह दे रहे हैं कि हम अपनी गति धीमी कर दें. हैंगआउट में शामिल हुए न्यूजर्सी निवासी हिमांशु शर्मा ने कहा, योगेन्द्र यादव को सुनना बहुत प्रेरणादायक था. आप को भारत में मिल रहे जोरदार समर्थन को देखते हुए आम आदमी पार्टी को भारत के लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरना चाहिए और उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावों में एक वैकल्पिक राजनीति उपलब्ध करानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement