scorecardresearch
 

नुक्सः आम आदमी पार्टी ने जरूरत से 105 और वादे से 55 लीटर पानी कम दिया दिल्ली को

दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देते हुए 1 जनवरी 2014 से 20, 000 लीटर मुफ्त पानी का ऐलान किया है. इसके लिए घरों में पानी का मीटर चालू हालत में होना अनिवार्य है. लेकिन इससे एक लीटर भी इस्तेमाल किया तो आपको पूरा बिल भरना होगा. लेकिन इन शर्तों को किनारे कर दें तो भी आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र को लागू करने में थोड़ी कंजूसी दिखाई है.

Advertisement
X
केजरीवाल का वादा था 700 लीटर का
केजरीवाल का वादा था 700 लीटर का

दिल्ली सरकार ने जनता को राहत देते हुए 1 जनवरी 2014 से 20, 000 लीटर मुफ्त पानी का ऐलान किया है. इसके लिए घरों में पानी का मीटर चालू हालत में होना अनिवार्य है. लेकिन इससे एक लीटर भी इस्तेमाल किया तो आपको पूरा बिल भरना होगा. लेकिन इन शर्तों को किनारे कर दें तो भी आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र को लागू करने में थोड़ी कंजूसी दिखाई है. खुद आम आदमी पार्टी ने घोषणापत्र बनाते वक्त दिल्ली में 33.5 लाख उपभोक्ता परिवारों का आकलन किया था और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मानकों के आधार पर तय किया था कि एक सम्मानपूर्वक जिदंगी के लिए प्रति व्यक्ति 150 लीटर पानी पर्याप्त है. इसी आधार पर आप ने एक परिवार में पांच सदस्यों का मानक बनाया था, जिसके मुताबिक प्रति परिवार 750 लीटर की छूट बनती थी. लेकिन घोषणापत्र में पार्टी ने रोजना 700 लीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया.

Advertisement

लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई लंबी बैठक के बाद 20 हजार लीटर पानी प्रति माह मुफ्त देने का ऐलान हो गया. यानी 31 दिन वाले महीने जनवरी, मार्च, मई जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में प्रति परिवार अब सिर्फ 645.16 लीटर पानी ही प्रति दिन मुफ्त मिल पाएगा. जबकि फरवरी समेत 30 दिन वाले महीने अप्रैल, जून, सितंबर, नवंबर में 666.66 लीटर पानी मिल पाएगा. यानी सरकारी मुफ्त पानी चाहिए तो साल में सात महीने एक परिवार को साढ़े छह सौ लीटर से कम पानी में गुजारा करना होगा, जबकि बाकी पांच महीने 21 लीटर ज्यादा पानी मिल पाएगा.

हालांकि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा था- सरकार की जिम्मेदारी होगी कि 700 लीटर प्रतिदिन तक पानी इस्तेमाल करने वाले जलमित्र परिवारों को पानी मुफ्त उपलब्ध कराएगी. जो परिवार इससे ज्यादा पानी इस्तेमाल करेगा, उससे पूरे पानी का बिल लिया जाएगा. एक हजार लीटर प्रतिदिन से ज्यादा पानी इस्तेमाल करने वालों पर महंगी दरें लागू की जाएंगी. आप के इस वादे के पीछे का मकसद जल के न्यायपूर्ण इस्तेमाल को बढ़ावा देना है.

Advertisement
Advertisement