scorecardresearch
 

2014 लोकसभा चुनाव के लिए ‘आप’ ने मांगे आवेदन, आपने आवेदन किया क्‍या?

दिल्‍ली में सफलतापूर्वक आम आदमी को सत्ता के करीब पहुंचाने के बाद अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी तैयारी के तहत पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘आप’ की ओर से चुनाव लड़ने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं.

Advertisement
X

दिल्‍ली में सफलतापूर्वक आम आदमी को सत्ता के करीब पहुंचाने के बाद अब आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी तैयारी के तहत पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘आप’ की ओर से चुनाव लड़ने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने अपनी वेबसाइट http://www.aamaadmiparty.org/Loksabha-nomination-form पर नॉमिनेशन फॉर्म दिया है, जिसे डाउनलोड करके भरने के बाद पार्टी के दफ्तर में ‘पंकज गुप्ता, आम आदमी पार्टी, ए-119, कौशाम्बी, गाजियाबाद-201010, उत्तर प्रदेश’ को भेजा जा सकता है या फॉर्म भरने के बाद उसे स्‍कैन करके aapls2014@gmail.com पर ई-मेल भी किया जा सकता है.

12 पेज के फॉर्म में जहां शुरुआती पन्‍नों में व्‍यक्तिगत जानकारी मांगी गई है. वहीं 8 से 11वें पन्‍ने तक चुनाव लड़ने के इच्‍छुक व्‍यक्ति को उसके क्षेत्र (जहां से वह चुनाव लड़ना चाहता है) के 100 मतदाताओं के नाम, पते, फोन नंबर, वोटर लिस्‍ट और हस्‍ताक्षर भी मांगे गए हैं.

अंतिम पेज में एक एफिडेविट है, जिसे 10 रुपये के स्‍टाम्‍प पेपर के साथ जमा कराया जा रहा है. इसमें चुने जाने पर लाल बत्ती और बड़ा बंगला नहीं लेने से लेकर जनलोकपाल और चुनाव सुधार जैसे मुद्दों पर सहमति मांगी गई है. यदि कोई व्‍यक्ति इन शर्तों को नहीं मानता तो उसे पार्टी की ओर से उम्‍मीदवार नहीं बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement