आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने कपिल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इससे पहले मिश्रा ने दोबारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने आरोपों पर कुछ और तफ्सील पेश की और आम आदमी पार्टी के नेताओं के सवालों का जवाब दिया था. इस बीच केजरीवाल ने ट्विटर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, उन्होंने लिखा, 'जीत सत्य की होगी और मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत होगी.'
जीत सत्य की होगी। कल दिल्ली विधान सभा के विशेष सत्र से इसकी शुरुआत।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 8, 2017
क्या हैं नए आरोप?
कपिल मिश्रा ने दोहराया कि सत्येंद्र जैन ने उन्हें खुद केजरीवाल के रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने की बात बताई थी. उनकी मानें तो जैन ने केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के लिए छतरपुर में 50 करोड़ रुपये की लैंड डील करवाई. डील के तहत बंसल को 7 एकड़ जमीन दी गई. इतना ही नहीं, मिश्रा के मुताबिक जैन ने बंसल परिवार के लिए पीडब्ल्यूडी के 10 करोड़ के फर्जी बिल भी सही साबित किये.
पार्टी में बिके टिकट
कपिल मिश्रा के मुताबिक पंजाब चुनाव में पार्टी नेताओं ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए. उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सिंह के रिश्तेदारों ने विदेश में वॉलंटियर्स की मदद से यही काम किया.
सीबीआई से करूंगा शिकायत
कपिल मिश्रा ने दोबारा कहा कि वो कल 11.30 बजे सीबीआई में अपने आरोपों की शिकायत दर्ज करवाएंगे. उन्होंने दावा किया कि वो इन आरोपों से जुड़े सबूत भी सीबीआई को सौंपेंगे.
मिल रही धमकियां
मिश्रा का आरोप था कि केजरीवाल के कथित समर्थक उन्हें पिछले दो दिनों से फोन पर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. लेकिन वो इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
दम है तो पार्टी से निकालो
मिश्रा ने पीएसी के सदस्यों को चुनौती दी कि अगर उनमें दम है तो वो उन्हें पार्टी से बाहर निकालकर दिखाएं. मिश्रा ने इन आरोपों को खारिज किया कि वो बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि वो कई मुद्दों पर बीजेपी के खिलाफ बोलते रहे हैं.
मिसेज केजरीवाल का खंडन
कपिल मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी मिश्रा के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके जीजा अब इस दुनिया में नहीं हैं और मिश्रा बिना दिमाग लगाए लिखी-लिखाई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.
मानहानि का दावा करेंगे सत्येंद्र जैन
वहीं आम आदमी पार्टी के सूत्रों का दावा है कि शुक्रवार को सत्येंद्र जैन केजरीवाल के आवास पर नहीं गए थे. मिश्रा ने दावा किया है कि उन्होंने इसी दिन जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये देते हुए देखा था. केजरीवाल के दफ्तर का कहना है कि वो इस रोज का सीसीटीवी फुटेज जारी करने के लिए तैयार हैं. सत्येंद्र जैन ने ऐलान किया है कि वो कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे. उनका कहना था कि कपिल मिश्रा मानसिक संतुलन खो चुके हैं और निराधार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने मिश्रा को आरोपों से जुड़े सबूत पेश करने की चुनौती दी. जैन ने दोहराया कि वो शुक्रवार को केजरीवाल के घर गए ही नहीं थे और मिश्रा पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.