scorecardresearch
 

कपिल मिश्रा बोले- केजरीवाल के लोग दे रहे हैं जान से मारने की धमकी, साढ़ू के लिए हुई करोड़ों की डील

आम आदमी पार्टी के भीतर सियासी घमासान जारी है. कपिल मिश्रा ने एसीबी से टैंकर घोटाले की शिकायत की है. उन्होंने केजरीवाल पर 2 करोड़ लेने के आरोपों की शिकायत भी सीबीआई से दर्ज करवाने की बात कही है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी में सियासी घमासान जारी
आम आदमी पार्टी में सियासी घमासान जारी

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा लगातार हमला कर रहे हैं. उन्होंने दोहराया है कि केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को 2 करोड़ की रिश्वत दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल मिश्रा की बड़ी बातें:

1. संजय सिंह के रिश्तेदारों ने अमेरिका में टिकटों के लिए पैसे लिए: कपिल मिश्रा

2. पंजाब चुनाव में टिकटों के लिए पार्टी ने पैसे लिए: कपिल मिश्रा

3. केजरीवाल के समर्थक दे रहे जान से मारने की धमकी: कपिल मिश्रा

4. आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ूंगा, पीएसी के सदस्यों को निकालने की चुनौती देता हूं: कपिल मिश्रा

5. कभी बीजेपी में नहीं जाऊंगा: कपिल मिश्रा

6. कल सुबह 11.30 बजे सीबीआई को सबूत दूंगा: कपिल मिश्रा

7.केजरीवाल के साढ़ू के लिए सत्येंद्र जैन ने लैंड डील करवाई: कपिल मिश्रा

8. सत्येंद्र जैन से छतरपुर में केजरीवाल के साढ़ू को 7 एकड़ का प्लॉट दिलाया: कपिल मिश्रा

Advertisement

9. बीजेपी के खिलाफ कई मुद्दों पर बोला: कपिल मिश्रा

10. केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से पैसे लिए, सीबीआई में शिकायत दर्ज कराऊंगा: कपिल मिश्रा

वहीं एसीबी चीफ ने दोहराया कि कपिल मिश्रा की शिकायत पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि टैंकर घोटाले में ज्यादातर बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

-इससे पहले कपिल मिश्रा की शिकायत पर मुकेश मीणी ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement