scorecardresearch
 

AAP ने जारी की तीसरी लिस्‍ट, चंडीगढ़ से सविता भट्टी को टिकट

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 20 उम्‍मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी. नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली से पार्टी ने जहां आनंद कुमार को मैदान में उतारा है वहीं नॉर्थ वेस्‍ट दिल्‍ली से महेंद्र सिंह पर दाव लगाया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए 20 उम्‍मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्‍ट जारी कर दी. नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली से पार्टी ने जहां आनंद कुमार को मैदान में उतारा है वहीं नॉर्थ वेस्‍ट दिल्‍ली से महेंद्र सिंह पर दाव लगाया है. पार्टी ने दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्‍नी सविता भट्टी को चंडीगढ़ से मैदान में उतारा है.

Advertisement

ये हैं कैंडिडेट्स
- दरभंगा से प्रभात रंजन दास
- चंडीगढ़ से सविता भट्टी
- नॉर्थ ईस्‍ट दिल्‍ली से आनंद कुमार
- नॉर्थ वेस्‍ट दिल्‍ली से महेंद्र सिंह
- त्रिचूर से सारा जोसेफ
- तिरुवनंतपुरम से अजीत जॉय
- भोपाल से रचना ढींगरा
- इंदौर से अनिल त्रिवेदी
- बैतूल से राजेश
- होशंगाबाद से माया विश्‍वकर्मा
- सी‍धी से पंकज सिंह
- गुना से शैलेंद्र कुशवाहा
- सागर से अतुल मिश्रा
- भुवनेश्‍वर से बिस्‍मय महापात्रा
- बेरहमपुर ढांडा कांता मिश्रा
- कटक से बिकास दास
- ढेनकनाल से जिमुता प्रसाद
- बालासोर से ममता कुंडू
- कालाहांडी से सत्‍या महार
- पुरी से निराडा बराना

पार्टी की पहली लिस्‍ट देखें

पार्टी की दूसरी लिस्‍ट देखें


Advertisement
Advertisement