scorecardresearch
 

दागी नेताओं पर अध्यादेश को चुनौती देगी 'आप'

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषणा की कि वह सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर दोषी करार सांसदों और विधायकों पर अध्यादेश को चुनौती देगी.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को घोषणा की कि वह सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दोषी करार सांसदों और विधायकों पर अध्यादेश को चुनौती देगी.

Advertisement

अयोग्य ठहराए जाने के खतरों का सामना कर रहे दोषी ठहराए गए सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक अध्यादेश को हरी झंडी दिखाई. आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी.

केजरीवाल ने कहा, 'यदि अध्यादेश पारित हुआ तो हम उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.'

आप के नेता और मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम आदमी और सांसद के लिए कानून अलग-अलग नहीं हो सकता. यह अध्यादेश उस आदेश के खिलाफ है.'

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने से पहले उन्हें मुलाकात का अवसर प्रदान करने के लिए लिखा है.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता और वे राष्ट्रपति से अध्यादेश पर मुलाकात कर चर्चा करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

इस संबंध में संसद के मानसून सत्र में विधेयक पारित कराने में विफल रहने के बाद सरकार ने अध्यादेश का रास्ता अपनाया है.

Advertisement
Advertisement