दिल्ली में विधानसभा चुनाव से शानदार आगाज करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक चल रही है.
बैठक के बाद पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने संवाददाताओं को बताया कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद हमें समझ आया कि बहुत बड़ी ऊर्जा पूरे देश में उत्पन्न हुई है. इसलिए पार्टी ने तय कि है वह देश भर में ज्यादा से ज्यादा राज्यों और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में पार्टी की कार्यकारिणी के नेताओं से बात करके सीटों की संख्या तय की जाएगी. भूषण ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी को एक पार्टी के तौर पर नहीं बल्कि एक वैकल्पिक राजनैतिक आंदोलन के रूप में देखते हैं.
'आप' नेता संजय सिंह ने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा, 'पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई राज्यों के संयोजक आए हैं और उनकी बातों से पता चल रहा है कि हर राज्य में आम आदमी पार्टी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. हर जिले में सदस्यता लेने की जबरदस्त होड़ लगी है.'
उन्होंने कहा, 'जैसी चर्चा हुई उससे उम्मीद बनती है कि आम आदमी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. अगले एक महीने में यह तय किया जाएगा कि किन सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.
संजय सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया वैसी ही रहेगी जैसी दिल्ली विधानसभा चुनावों में थी. राज्य और जिला स्तर पर योग्य लोगों से आवेदन मंगवाए जाएंगे और उनकी जांच के बाद ही उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे. अगर किसी उम्मीदवार पर कोई केस हो तो उसे टिकट नहीं मिलेगा.' उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लोकल मैनिफेस्टो बनकार मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.