20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के मामले में आम आदमी पार्टी अब मंगलवार सुबह हाईकोर्ट में एक नई याचिका दाखिल करेगी. राष्ट्रपति के फैसले के बाद स्थितियां बदल गई हैं. लिहाजा आप ने पुरानी याचिका वापस ले ली है. पार्टी अब नई याचिका कल दाखिल करेगी.
आप के पूर्व विधायक मदन लाल का कहना है कि आज एक्टिंग चीफ जस्टिस गीता मित्तल छुट्टी पर थीं. विधायक अब कल यानि मंगलवार को याचिका दायर करेंगे. आज पुरानी याचिका जो जस्टिस रेखा के यहां पेंडिंग है, वो डिस्पोज नहीं हुई है. हमें कोई जल्दी नहीं है. हालांकि नई याचिका तैयार करने में, वकील हायर करने में वक़्त लगता है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गलत फैसला देगा, यह उम्मीद नहीं थी. हमें यह भी उम्मीद नहीं थी कि मुख्य चुनाव आयुक्त की सिफारिश को राष्ट्रपति इतनी जल्दी मंजूरी दे देंगे. राष्ट्रपति ने हमारी बात नहीं सुनी. हमारी तैयारी पूरी है. जो बात चुनाव आयोग या राष्ट्रपति ने नहीं सुनी वो अब हाइकोर्ट को कहेंगे. यह राष्ट्रपति का नहीं बल्कि चुनाव आयोग का फैसला है. विधायकों को मौका मिलना चाहिए. हम लोग कल सुबह 10 बजे फिर हाईकोर्ट आएंगे.
आप के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि हम लोग नई याचिका मंगलवार सुबह हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे.
उधर दिल्ली भाजपा प्रभारी मनोज तिवारी ने कहा है कि मैं केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि चिट्ठी मत लिखिए. जनता की अदालत में आइये और सामना कीजिये. जब जनता पानी के लिए तरस रही थी, तब चिट्ठी लिखने की याद नहीं आई. आप के एमएलए जनता का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. सीलिंग के लिए भी सरकार ज़िम्मेदार है. अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर पहले शीला दीक्षित ने धोखा दिया. अब केजरीवाल छल रहे हैं. भ्रष्टाचार चरम पर है. लोग जलकर मर रहे हैं और ये कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं.