पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल के विवादित वीडियो से आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है. वीडियो से उठे सवालों से निपटने के लिए बुधवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर हुई इस बैठक में कुमार विश्वास, भगवंत मान, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, दिलीप पांडेय, राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक, गुरप्रीत गुग्गी व दीपक वाजपेयी मौजूद रहे. करीब 3 घंटे तक चली पीएसी की बैठक में सर्जिकल स्ट्राइक पर बीजेपी को घेरने और अपने मुखिया के वीडियो से विवादों में उलझी पार्टी को बाहर निकालने के लिए लंबी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान हाल ही में छपी ख़बरों के लिए अख़बारों की हेडलाइन को भी खंगाला गया.
बैठक ख़त्म होने के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'पिछले दिनों सर्जिकल स्ट्राइक करके भारतीय सेना ने हिम्मत का परिचय दिया है. पंजाब में बॉर्डर एरिया में लोगों को हटाया गया है उनकी सेवा में हमारे समर्थक लगे हुए हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सारे कार्यकर्ता वहां जायेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर हम भारतीय सेना और मोदी सरकार के साथ खड़े हैं.'
संजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'मनोहर पर्रिकर के बैनर लगाए गए, जिसकी हम निंदा करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने की बात कही है. कोई वीडियो जारी करने को नहीं कहा.' हालांकि कपिल मिश्रा के महबूबा मुफ़्ती पर बयान के सवाल को संजय सिंह टालते नज़र आए.
कुमार विश्वास डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश करते नज़र आए. कुमार ने कहा कि 'सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करना गलत है. सेना के साहस को देश के हर नागरिक का प्रणाम. हम पीएम मोदी के साथ हैं और विश्व के किसी भी मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने का कोई भी काम वो हमारी पार्टी से लें, तो हम जाएंगे. जैसे एक समय में विपक्ष में रहते हुए अटल जी को ये काम सौंपा गया था कि वो संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को आइना दिखाएं. फ़िलहाल पाकिस्तान को औकात दिखाना ज़रूरी है. इसके लिए हम सेना के साथ हैं.'
हालांकि कपिल मिश्रा के महबूबा मुफ़्ती से सीधे सवालों का कुमार विश्वास ने समर्थन दिया है. सवाल पूछने पर कुमार ने कहा कि 'जब महबूबा मुफ़्ती शपथ लेने वाली थी तब हमने उनको एक लेटर लिखा था. अफजल गुरु ने देश की संसद पर हमला किया, उसे कानून के मुताबिक फांसी हुई. अफजल गुरु देश का अपराधी था, है और रहेगा. उसे कोई शहीद मानता है और राष्ट्रवादी पार्टी उसके समर्थन में खड़ी होती है तो दोहरा चरित्र सामने आता है.'
अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल के ढाई मिनट के संबोधन में 'सबूत' शब्द आया हो तो मैं सार्वजानिक जीवन छोड़ दूंगा. पाकिस्तान को एक्सपोज़ करना चाहिए. बीजेपी के नेताओं से अनुरोध है कि वो सुबह उठकर पाकिस्तान के अख़बार पढ़ने की बजाय, अपने देश के अख़बार पढ़े और देश के नाम पर राजनीति न करें.'