scorecardresearch
 

पंजाब में अकाली दल से ज्यादा अमीर है आम आदमी पार्टी!

शिरोमणि अकाली दल को पांच सालों में पूरे भारत से 340 लोगों ने 20 हजार रुपए से ज्यादा का दान दिया है जिससे कुल 11.16 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. आम आदमी पार्टी को 2013-14 और 2014-15 में पंजाब और चंडीगढ़ से करीब 48 करोड़ और अकाली दल को करीब 44 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement
X
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अक्सर चुनावी रैलियों में ये कहते आए हैं कि उनकी पार्टी के पास चुनाव में लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं. पंजाब में अकाली दल भी आप पार्टी को बाहरी पार्टी बताते हुए कह चुका है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को पंजाबी कबूल नहीं करेंगे. लेकिन हकीकत इन दावों से बहुत अलग है.

पंजाब के राजनीतिक दलों की 2010-11 से 2014-15 में जमा की गई ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी पार्टी ने सिर्फ तीन सालों में अपनी कुल आय में 44.54 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई है. तीन साल में पार्टी की कुल आय 110.03 करोड़ रुपए रही जबकि शिरोमणि अकाली दल की पांच सालों में कुल आय 76.14 करोड़ रुपए ही है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (ADR) की रिपोर्ट में पंजाब के राजनीतिक दलों ने पांच सालों में जुटाई गई कुल आय का ब्यौरा दिया गया है. जिसे इन दलों अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया है. पंजाब के आठ में सात राजनीतिक दलों ने चंदे की आय को अपना शीर्ष स्रोत बताया है.

Advertisement

अकाली दल ने अपनी कुल आय का 99% यानी 75.85 करोड़ रुपए पार्टी फंड और सदस्यता शुल्क से जुटाए हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने दान और चंदे से कुल 108.27 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

पार्टियों ने पंजाब और चंडीगढ़ से मिले पांच साल के विवरण में चंदा देने वाले 120 लोगों के पैन नंबर नहीं दिए हैं. इनसे उन्हें 62.71 लाख रुपए मिले हैं. लिस्ट में कुल 304 चंदा देने वालों के नाम हैं जिससे उन्हें करीब 53 लाख रुपए मिले हैं. अकाली दल ने 12.17 लाख और AAP ने 24 लाख रुपए के चंदे का पैन विवरण नहीं दिया है.

शिरोमणि अकाली दल को पांच सालों में पूरे भारत से 340 लोगों ने 20 हजार रुपए से ज्यादा का दान दिया है जिससे कुल 11.16 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. आम आदमी पार्टी को 2013-14 और 2014-15 में पंजाब और चंडीगढ़ से करीब 48 करोड़ और अकाली दल को करीब 44 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement
Advertisement