समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान को देश में असहनशीलता बढ़ने जैसा महसूस होना या उनकी पत्नी किरण राव को अखबार खोलने में डर लगने जैसी बात फिजूल लगती है.
एक तरफ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आमिर खान की बात का समर्थन किया था. वहीं एक दिन बाद मुलायम की बहू अपर्णा यादव आमिर के विरोध में खड़ी नजर आ रही हैं.
फेसबुक पर लिखीं भावनाएं
अपर्णा यादव ने अपने फेसबुक पेज पर आमिर खान के खिलाफ लिखा है, 'सत्यापित हो गया है कि आमिर खान सिर्फ अभिनेता हैं, जो कि रंग दे बसंती और मंगल पांडे जैसे देशभक्तों के किरदार निभाने के बावजूद अपनी पत्नी को देशप्रेम न समझा पाए. हमारी गलती है कि आपसे इतनी बड़ी अपेक्षा करी. जय हिन्द जय भारत..!!'
गौरतलब है कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा समाज सेविका भी हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके चर्चा में आई थीं. उन्होंने मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की तारीफ की थी.