scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी से मिले आमिर खान, PMO में हुई मुलाकात

मशहूर अभिनेता आमिर खान आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. साउथ ब्‍लॉक स्थित मोदी के दफ्तर में आमिर से उनकी मुलाकात हुई.

Advertisement
X
आमिर खान के साथ नरेंद्र मोदी
आमिर खान के साथ नरेंद्र मोदी

मशहूर अभिनेता आमिर खान आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. साउथ ब्‍लॉक स्थित मोदी के दफ्तर में आमिर से उनकी मुलाकात हुई. पीएमओ ने इस मुलाकात पर बयान जारी कर कहा, 'यह एक शिष्टाचार भेंट थी.'

Advertisement

बताया जा रहा है कि आमिर ने मोदी को टीवी शो 'सत्‍यमेव जयते' की डीवीडी सेट भेंट की. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन पीएम से बात करते वक्‍त आमिर के पास डीवीडी सेट दिखा.

आमिर मोदी के मुरीद हैं और उन्‍हें पीएम से काफी उम्‍मीदें हैं. उन्‍होंने लोगों से मोदी का सहयोग करने की अपील भी की थी. मोदी से मुलाकात के बाद आमिर ने ट्वीट किया

आमिर ने हाल में अपने भोपाल दौरे के समय कहा था, 'मोदी साहब ने लोगों खासकर गरीबों की भलाई और उनकी खुशहाली की बात की है. हमें उनका यह मकसद पूरा करने में सहयोग करना चाहिए. लोगों को और मुझे भी मोदी से काफी उम्‍मीदें हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement