मशहूर अभिनेता आमिर खान आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. साउथ ब्लॉक स्थित मोदी के दफ्तर में आमिर से उनकी मुलाकात हुई. पीएमओ ने इस मुलाकात पर बयान जारी कर कहा, 'यह एक शिष्टाचार भेंट थी.'
बताया जा रहा है कि आमिर ने मोदी को टीवी शो 'सत्यमेव जयते' की डीवीडी सेट भेंट की. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन पीएम से बात करते वक्त आमिर के पास डीवीडी सेट दिखा.
आमिर मोदी के मुरीद हैं और उन्हें पीएम से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने लोगों से मोदी का सहयोग करने की अपील भी की थी. मोदी से मुलाकात के बाद आमिर ने ट्वीट किया
Just came out of my meeting with Honorable Prime Minister of India Shree Narendra Modiji. Was very kind of him to spare his valuable time.
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 23, 2014
Shared with him the overwhelming support that we got from people across the country through Vote for Change Campaign...
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 23, 2014
..on SMJ on the various issues that we tackled in our show. He has assured me that he will look into all the matters pic.twitter.com/AI7e8cX9Bn
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 23, 2014
आमिर ने हाल में अपने भोपाल दौरे के समय कहा था, 'मोदी साहब ने लोगों खासकर गरीबों की भलाई और उनकी खुशहाली की बात की है. हमें उनका यह मकसद पूरा करने में सहयोग करना चाहिए. लोगों को और मुझे भी मोदी से काफी उम्मीदें हैं.'