आमिर खान ने हाउसिंग सोसाइटी की प्रॉपर्टी को खरीदने से इनकार कर दिया है. वरगो कोऑपरेटिंग हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों ने आमिर को 31 मार्च को यहां की प्रापर्टी खरीदने का प्रस्ताव दिया था.
बांद्रा के इस हाउसिंग सोसाइटी के मैनेजमेंट कमेटी को आमिर खान ने पत्र लिखा और कहा, 'मेरे प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर सोसाइटी के कुछ सदस्यों की आपत्ति सामने आई है. इसके साथ ही मेरे खिलाफ गलत आरोप भी फैलाए जा रहे हैं. इन सब का संज्ञान लेते हुए मैं अपने प्रस्ताव को वापस लेना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं इसके बाद मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोपों का अंत हो जाएगा कि मैं वहां सदस्यों को उनकी जगह बेचने का दबाव बना रहा हूं ताकि मैं अपना बंगला बना सकूं. आशा करता हूं कि यहां सब हंसी-खुशी रहे.'
सोसाइटी के सचिव सदस्य कॉनदोन सबलोक ने इस बात की पुष्टि की और कहा, 'आमिर ने कुछ सदस्यों की आपत्ति के बाद प्रस्ताव वापस ले लिया है.' सोसायटी में एक महिला और उसकी बेटी ने मैनेजिंग कमेटी पर आरोप लगाया कि उनपर अपनी जगह का 60 प्रतिशत हिस्सा आमिर खान को बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. आमिर 20 हजार स्क्वेर फीट जगह पर अपना बंगला बनाना चाहते हैं.