scorecardresearch
 

आमिर के बयान पर बोले आदित्यनाथ- लोग देश छोड़ेंगे तो आबादी ही घटेगी

असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान के बाद देश में एक बार फिर इस ओर बहस शुरू हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि लोग देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, इससे देश की आबादी घटेगी.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

असहिष्णुता पर आमिर खान के बयान के बाद देश में एक बार फिर इस ओर बहस शुरू हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि लोग देश छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, इससे देश की आबादी घटेगी.

Advertisement

आमिर खान के बयान के एक दिन बाद यूपी के गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ ने कहा, 'यदि कोई देश छोड़ना चाहता है तो क्या हम उसे रोक सकते हैं? इससे कम से कम हमारे देश की आबादी में कमी होगी. क्या इसे आप असहिष्णुता कहते हैं? जो इस्लामिक स्टेट (अईएस) कर रहा है, क्या वह सहिष्णुता है.'

क्या कहा था आमिर ने
गौरतलब है कि एक दिन पहले रामनाथ गोयनका पुरस्कार समारोह के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में बढ़ रही असुरक्षा की भावना को लेकर उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे देश छोड़ने तक की सलाह दी थी. आमिर के इस बयान ने सियासी महकमे से लेकर सिनेमा जगत तक समर्थन और निंदा के सुर छेड़ दिए हैं.

अभिनेता ने सोमवार को कहा था कि देश में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है. यही नहीं, उन्होंने पुरस्कार लौटाने वाली हस्तियों का भी समर्थन किया और कहा कि पुरस्कार लौटाना रचनात्मक लोगों द्वारा अपना असंतोष जाहिर करने का एक तरीका है.

Advertisement

-इनपुट INAS से

Advertisement
Advertisement