scorecardresearch
 

पुणे समेत 50 धमाकों का गुनहगार है आमिर रजा खान

पुणे में जर्मन बेकरी के धमाके के दो दिन बाद ही कमोबेश यह माना जाने लगा था कि यह विस्फोट इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर की साझा साजिश का नतीजा है औऱ जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है शक गहरा होता जा रहा है. इंडियन मुजाहिद्दीन की साजिश बेनकाब होती जा रही है.

Advertisement
X

पुणे में जर्मन बेकरी के धमाके के दो दिन बाद ही कमोबेश यह माना जाने लगा था कि यह विस्फोट इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर की साझा साजिश का नतीजा है औऱ जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है शक गहरा होता जा रहा है. इंडियन मुजाहिद्दीन की साजिश बेनकाब होती जा रही है.

Advertisement

जांच एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सुराग मिले हैं कि पुणे में तबाही को इंडियन मुजाहिद्दीन ने लश्कर के साथ मिलकर अंजाम दिया औऱ आमिर रजा खान हो सकता है पुणे ब्लास्ट का मास्टर माइंड. यह इंडियन मुजाहिद्दीन का फाउंडर कमांडर है. माना जा रहा है कि आमिर रजा खान ने लश्कर के कमांडर इन चीफ अबू अलकामा के साथ मिलकर पुणे धमाके की साजिश रची औऱ उसके खास गुर्गों की टीम ने इसे अंजाम दिया.

इंडियन मुजाहिद्दीन की पुणे ऑपरेशन मे आमिर रजा खान के खास गुर्गे रियाज भटकल औऱ इकबाल भटकल के साथ-साथ उडुपी के रहने वाले शाहरुख नाम के आतंकी की भी अहम भूमिका थी.

आमिर रजा खान वही शख्स है जिसके भाई आसिफ रजा को गुजारात पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. कहा जाता है कि अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए ही आमिर ने इंडियन मुजाहिद्दीन की स्थापना की थी औऱ बाद में उसने लश्कर-ए-तयबा से हाथ मिला लिया.

Advertisement

आजतक ने उस शख्स को भी कैमरे में कैद कर लिया है जो 9 शहरों के गुनहगार इंडियन मुजाहिदीन के फाउँडर, पुणे धमाके के संदिग्ध रियाज औऱ इकबाल भटकल के भी आका आमिर रजा खान को काफी करीब से जानती है. इस महिला का नाम है अनीता दास. यह महिला आमिर रजा खान और आसिफ रजा के नेटवर्क की बेहद अहम कड़ी है औऱ पुणे धमाके की कड़ियां जोड़ने में जुटी एजेसियों ने अनीता को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स औऱ दो विदेशी नागरिकों के साथ अनिता को गिरफ्तार किया है. माना ये भी जा रहा है कि अनीता आईएम के कई आतंकियों के साथ लगातार संपर्क में थी.

आजतक से बातचीत में अनीता दास ने कबूल किया कि आमिर रजा खान के भाई आसिफ रजा के साथ उसकी गहरी दोस्ती थी औऱ कोलकाता औऱ आगरा के उनके घर पर आमिर का आना जाना लगा रहता था.

गौरतलब है कि अनीता को पुलिस ने 2001 में लश्कर के आतंकियों के साथ दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था .तब अनीता औऱ उसके साथी आतंकी लश्कर की एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे औऱ यह देश के कुछ बड़े क्रिकटरों के अपहरण की साजिश थी, जिनमें सचिन और गांगुली का भी नाम था.

Advertisement
Advertisement