आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर सीबीआई के इस्तेमाल से सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले को कमजोर बनाने का आरोप लगाया है. याद रहे कि इस मामले के आरोपियों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं. अमित शाह की शख्सियत का खाका
AAP नेता आशीष खेतान और योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीबीआई पर यू-टर्न लेने और शाह को बचने का मौका देने का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि शाह को बचने का मौका देने के लिए सीबीआई ने मुंबई अदालत में जान-बूझकर कमजोर मामला पेश किया.
Cong misused CBI- got corrption cases against its ministers weakened. Now, BJP misusing CBI to get Amit Shah discharged of all cases(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 26, 2014
But why is media silent NOW? Media scared of Amit Shah or media influenced?(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 26, 2014
यादव ने कहा कि सीबीआई ने अब तक मामले में विशेष लोक अभियोजक (वकील) नहीं नियुक्त किया है जिससे पता चलता है कि जांच एजेंसी मामले को लेकर कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा, पहले जब बीजेपी विपक्ष में थी तो कहती थी कि सीबीआई 'कांग्रेस ब्यूरो आफ इनवेस्टिगेशन' है, लेकिन अब वह खुद वही काम कर रही है. आम आदमी पार्टी हर मंच पर इस मुद्दे को उठाएगी ताकि देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ समझौते करने को रोका जा सके.
याद रहे कि सीबीआई ने गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह और कई पुलिस अधिकारियों सहित 37 अन्य लोगों के खिलाफ दो मामलों में चार्जशीट दाखिल की है. दोनों मामले कथित फर्जी मुठभेड़ के हैं जिनमें गैंगस्टर शेख, उसकी पत्नी और एक अन्य शख्स की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि साल 2010 में अमित शाह इस मामले में गिरफ्तार भी किए गए थे और तीन महीने बाद उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिली थी.
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी उसी तरह सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है जिस तरह कांग्रेस ने किया. सिलसिलेवार ट्वीट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सीबीआई का दुरूपयोग किया और अपने मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को कमजोर किया. अब, बीजेपी अमित शाह के खिलाफ सभी मामले खत्म करने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
(इनपुट: भाषा)