scorecardresearch
 

AAP का आरोप, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को हुआ नुकसान

नोटबंदी पर आम आदमी ने प्रधानमंत्री और बीजेपी को घेरने की कोशिश की. लगाए कई गंभीर आरोप.

Advertisement
X
AAP ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर लगाए आरोप
AAP ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर लगाए आरोप

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले की आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने खुल कर मुखालफत की. दोनों दलों के मुखिया इस मुद्दे पर दिल्ली में प्रदर्शन और रैली भी कर चुके हैं. उनका मानना है कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. इसी मुद्दे पर आम आदमी नेता आदर्श शास्त्री ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर 5 बड़े आरोप लगाए. जाने क्या हैं वे 5 आरोप.

1. नोटबंदी की वजह से व्यवस्थित क्षेत्र में काम करने वाले तकरीबन 4 करोड़ कामगार और अव्यवस्थित क्षेत्र में काम करने वाले तकरीबन 36 करोड़ कामगारों की नौकरियों पर असर पड़ रहा है.

2. दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में व्यवसाय 70 प्रतिशत तक नीचे आ गया है. सदर बाजार की होल सेल मार्केट हो या फिर करोल बाग की मार्केट हो. राजधानी के सभी बाजारों में 70 से 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही है.

Advertisement

3. मोबाइल उद्योग भी 60 प्रतिशत तक नीचे आ गया है और सैमसंग-एप्पल जैसी बड़ी कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना भी शुरू कर दिया है.

4. डिजिटल पेमेंट और कैशलेस इकॉनोमी के नाम पर देश की जनता को लूटा जा रहा है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की 86 प्रतिशत मुद्रा को बंद करके ना केवल देश की जनता को मुश्किल में डाल दिया गया है बल्कि डिजिटल पेमेंट का धंधा करने वाली बड़ी कम्पनियों को मालामाल किया जा रहा है.

5. पहले अगर हम सौ रूपये का इस्तेमाल करते थे तो वो सौ रूपए का नोट बाजार में कई बार इस्तेमाल होकर भी उसकी वेल्यू सौ रूपए ही होती थी लेकिन अब जब ई-पेमेंट करेंगे तो उस सौ रूपए में से हर बार ये डिजिटल पेमेंट कराने वाली कम्पनियां आधे प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत तक का कमीशन कमाएंगी.

Advertisement
Advertisement