scorecardresearch
 

11 पाकिस्तानियों की रिहाई पर, AAP ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल

आम आदमी पार्टी ने भारत सरकार की विदेश और सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े किए हैं. 'आप' ने सोमवार को हुई 11 पाकिस्तानियों की रिहाई पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार से 5 सवाल पूछकर जवाब भी मांगा है.

Advertisement
X
AAP नेता आशुतोष
AAP नेता आशुतोष

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भारत सरकार की विदेश और सुरक्षा नीति पर सवाल खड़े किए हैं. 'आप' ने सोमवार को हुई 11 पाकिस्तानियों की रिहाई पर आपत्ति जताते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र की बीजेपी सरकार से 5 सवाल पूछकर जवाब भी मांगा है.

AAP नेता आशुतोष ने कहा, 'एक तरफ मोदी सरकार राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटती है. देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटती है या हर किसी को देशद्रोही करार देती है, लेकिन ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव की रिहाई को लेकर एक चिंता है, तब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के 11 लोगों को गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया. सुषमा स्वराज कहती हैं कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नही चल सकते हैं, फिर पाकिस्तान से इतनी दोस्ती क्यों है?'

आशुतोष ने आंकड़े गिनाते हुए बताया, 'भारत के 518 लोग पाकिस्तान की जेल में कैद हैं. इनमें 9 भारतीय ऐसे हैं, जिनकी सजा पाकिस्तान में पूरी हो चुकी है, लेकिन पीएम मोदी और नवाज़ शरीफ के बीच अद्भुत प्रेम की वजह से भारतीय कैदियों और कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान छोड़ने को तैयार नही है.' पीएम मोदी की नवाज़ शरीफ के साथ तस्वीर दिखाकर आशुतोष ने तंज कसते हुए कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देने वाली सरकार की तरफ से, पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई का ऐलान क्यों नही किया गया.'

Advertisement

AAP के पीएम नरेंद्र मोदी से 5 सवाल
1. जाधव को फांसी की तैयारी और पाकिस्तान के क़ैदियों की विदाई, क्या यही मोदी जी का राष्ट्रवाद है?

2. बीजेपी कहती है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती तब मोदी किस मुंह से नवाज़ शरीफ़ से मिल रहे हैं? देश के सामने स्पष्ट करें.

3. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद कहा था कि आंतकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्या यह माना जाए कि सरकार में दो तरह की विदेश नीति है?

4. इधर सीमा पर सिपाही मारे जा रहे हैं, उधर मोदी जी नवाज़ की मां का हाल-चाल पूछ रहे हैं, क्या मोदी जी देश के जांबाजों की शहादत का अपमान नहीं कर रहे हैं?

5. नवाज़ शरीफ़ और मोदी जी के बीच गलबहियां का असली कारण क्या है, कभी केक खिलाते हैं, कभी हाथ मिलाते हैं, कहीं ये अमेरिका के दबाव में तो नहीं हो रहा है?

Advertisement
Advertisement