scorecardresearch
 

PM मोदी के जन्मदिन पर AAP का हमला, आशुतोष बोले- गुजरात में दलितों को प्रताड़ित कर रही है BJP

'आप' नेता आशुतोष ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि गुजरात में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और दलित नेताओं को जेल की हवा इसलिए खिलाई गई ताकि राजा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में विघ्न न हो.

Advertisement
X
'आप' नेता आशुतोष ने लगाए बीजेपी पर आरोप
'आप' नेता आशुतोष ने लगाए बीजेपी पर आरोप

Advertisement

गुजरात में सत्ता की जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सियासत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. 'आप' नेता आशुतोष ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि गुजरात में दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है और दलित नेताओं को जेल की हवा इसलिए खिलाई गई ताकि राजा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में विघ्न न हो.

'गुजरातियों से डरे हुए हैं पीएम मोदी'
संदीप कुमार की सेक्स सीडी विवाद में समर्थन करने वाले आशुतोष कई दिन बाद पार्टी दफ्तर में नजर आए. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशुतोष ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि 'आज जश्न-ए-आजादी मनाई जा रही है. क्या जब-जब राजा का जन्मदिन मनाया जाएगा तब-तब दलितों को अपमान झेलना पड़ेगा? क्या असली प्रजा को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा? पहले 6 करोड़ गुजरातियों की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी, आज गुजरात में डरा हुआ महसूस कर रहे हैं. आज जन्मदिन के मौके पर गुजरात पुलिस ने कई इलाकों को छावनी में बदल दिया. क्या अब मोदी जी को गुजरातियों से डर लगने लगा है?'

Advertisement

'गुजरात में बीजेपी के गिने-चुने दिन'
आशुतोष ने आरोप लगाया कि 'गुजरात में आम आदमी पार्टी से जुड़ी पारवती बेन के घर को पुलिस वालों ने तहस नहस किया और धमकी दी कि मोदी जी के कार्यक्रम में कुछ गलत किया तो जेल में डाल देंगे.' गुजरात की जिम्मेदारी संभाल रहे आशुतोष ने आगे कहा कि 'पिछले दिनों अमित शाह को पाटीदारों का गुस्सा झेलना पड़ा और पिंजरे के पीछे से भाषण देने पड़ा. बीजेपी के गुजरात के अंदर गिने चुने दिन रह गए हैं. 2017 में मोदी जी का किला ढहने वाला है.'

Advertisement
Advertisement