अपने मंत्री संदीप कुमार के सीडी कांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज दिया. इस पर कांग्रेस ने उन पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह से यह खुलासे हो रहे हैं, उससे यह साफ है कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ लोगों की आंखों में धूल झोंकी है और लोगों को धोखा दिया है.
सुरजेवाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को मजबूरी में संदीप कुमार को मंत्री पद से हटाने का कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने देश के नाम संदेश दिया. सीएम साहब सिर्फ आरोपों की राजनीति करते हैं लगातार उनके मंत्रियों का कोई न कोई घोटाले में नाम सामने आ रहा है. हमेशा उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सबसे अलग है. पार्टी विद ए डिफरेंस है. लेकिन जिस तरह खुलासे हुए हैं, उससे साफ हो गया है कि AAP ने लोगों को धोखा दिया है.'
सुरजेवाला ने कहा, 'अगर केजरीवाल आरोपों की राजनीति छोड़ कर दिल्ली के शासन-प्रशासन पर ध्यान देते तो शायद दिल्ली का यह हाल नहीं होता. दिल्ली में चिकनगुनिया और बाकी बीमारियों का कहर है. कानून- व्यवस्था अस्त-व्यस्त है लेकिन उनको इन सब की चिंता नहीं है. उनको सिर्फ आरोपों की राजनीति करना है और विवादों में ही घिरे रहना चाहते हैं.'