scorecardresearch
 

AAP का दावा- DDCA केस बंद करने के लिए जेटली ने कमिश्नर को लिखी थी चिट्ठी

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर डीडीसीए विवाद में नए खुलासे करने का दावा किया है. बुधवार को आप ने आरोप लगाया कि डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली को मामले की पूरी जानकारी थी और उन्होंने केस को बंद करने के लिए दिल्ली के पूर्व कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी.

Advertisement
X
डीडीसीए विवाद में जेटली पर आप का नया खुलासा
डीडीसीए विवाद में जेटली पर आप का नया खुलासा

Advertisement

डीडीसीए भ्रष्टाचार के मामले को उठाने वाली आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. बुधवार को आप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मामले में नए खुलासे का दावा किया है.

जेटली को थी पूरी जानकारी
आप ने आरोप लगाया है कि अरुण जेटली को भ्रष्टाचार के बारे में पूरी जानकारी थी. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके जेटली को वहां हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी थी और वो इसे प्रभावित करना चाहते थे. आप का आरोप है कि उन्होंने केस को बंद कराने के लिए दिल्ली के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी थी. आशुतोष ने कहा कि जेटली ने स्पेशल कमिश्नर को भी चिट्ठी लिखकर केस को बंद करने के लिए कहा था.

Advertisement

आप ने दिखाई जेटली की चिट्ठी
आप ने जेटली की वो चिट्ठी दिखाने का दावा किया है जो जेटली ने लिखी थी. आशुतोष ने कहा कि पहली चिट्ठी 27 अक्टूबर 2011 को लिखी गई थी जबकि दूसरी चिट्ठी 5 मई 2012 को लिखी गई.

नेता विपक्ष होते लिखी चिट्ठी
आशुतोष ने कहा कि ये अरुण जेटली ने ये चिट्ठी उस वक्त लिखी जब वो राज्यसभा में विपक्ष के नेता थे और उन्होंने घोटाले को छुपाने की कोशिश की थी.

आप ने जेटली से पूछे 5 सवाल
आम आदमी पार्टी ने चिट्ठी के आधार पर अरुण जेटली से पांच सवाल पूछे हैं.
1. पद का दुरुपयोग कर पुलिस पर दबाव नहीं डाला?
2. नारायण को चिट्ठी क्‍यों लिखी थी?
3. किस हैसियत से लिखी चिट्ठी?
4. क्‍या राज्‍यसभा में रहते हुए अपने पद का प्रभाव नहीं डाला?
5. जांच प्रभावित करने पर डीडीसीए की एजीएम को बताया?

क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन दिल्ली सचिवालय में सीबीआई ने छापे मारे थे, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि सीबीआई अरुण जेटली के डीडीसीए भ्रष्टाचार से जुड़ी फाइलें तलाशने आई थी. उस वक्त जेटली ने कहा था कि केजरीवाल का आरोप सरासर बकवास है.

जेटली और डीडीसीए भ्रष्टाचार का संबंध
देश के मौजूदा वित्त मंत्री अरुण जेटली दिसंबर 1999 से लेकर दिसंबर 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर थे. केजरीवाल का आरोप है कि उनके अध्यक्ष रहते हुए डीडीसीए में गड़बड़ियां और जमकर भ्रष्टाचार हुआ.

Advertisement
Advertisement